एक्सप्लोरर
एजाज-राखी की लड़ाई देख Salman Khan ने उड़ाया मज़ाक, बोले- यही होता है मियां-बीवी का झगड़ा
वीकेंड का वार में जब होस्ट सलमान खान सब प्रतिभागियों से मुखातिब हुए तो दोनों उनके सामने भी झगड़ने लगे. सलमान ने एजाज़ से कहा-आप बिना मुंह खोले कुछ बोलने वाले थे.ये सुनकर सब हंसने लगे.

बिग बॉस 14 जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे अब इसमें कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. पिछले हफ्ते राखी सावंत शो की कप्तान बनीं और घरवालों ने उनके कई हुक्म को मानने से इनकार कर दिया. यही नहीं, उनका एजाज़ से काफी बड़ा झगड़ा भी हुआ. ऐसे में वीकेंड का वार में जब होस्ट सलमान खान सब प्रतिभागियों से मुखातिब हुए तो दोनों उनके सामने भी झगड़ने लगे. सलमान ने एजाज़ से कहा-आप बिना मुंह खोले कुछ बोलने वाले थे. ये सुनकर सब हंसने लगे और एजाज़ ने कहा कि जैसे ही राखी कप्तान बनी, कई और लोग सह-कप्तान की भूमिका में आ गए और राखी उनके कहे अनुसार काम करने लगीं. एजाज़ ने कहा कि उन्होंने राखी को केवल एक बार समझाने की कोशिश की कि राशन का सामान आया है उसे स्टोर रूम में रखवा दें लेकिन राखी उल्टा उनपर भड़क गईं. ये सुनकर राखी ने एजाज़ पर इल्जाम लगाया कि एजाज़ ने उन्हें पकड़कर उनसे चिपकने की कोशिश की जिसपर एजाज़ भड़क गए और बोले ये बात ठीक साउंड नहीं कर रही क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था.
दोनों को झगड़ते देख सलमान खान मज़ाक के मूड में आ गए और उन्होंने कहा-यही होता है मियां-बीवी का झगड़ा. इसके बाद सलमान ने राखी को समझाया कि अभिनव उनके प्यार को सीरियसली नहीं ले रहे, उन्हें ये सब नाटक ही लग रहा है. राखी बोलीं कि मेरा प्यार सच्चा है. दरअसल, पिछले कुछ समय से राखी कई मौकों पर अभिनव से अपने प्यार का इज़हार कर चुकी हैं.
दोनों को झगड़ते देख सलमान खान मज़ाक के मूड में आ गए और उन्होंने कहा-यही होता है मियां-बीवी का झगड़ा. इसके बाद सलमान ने राखी को समझाया कि अभिनव उनके प्यार को सीरियसली नहीं ले रहे, उन्हें ये सब नाटक ही लग रहा है. राखी बोलीं कि मेरा प्यार सच्चा है. दरअसल, पिछले कुछ समय से राखी कई मौकों पर अभिनव से अपने प्यार का इज़हार कर चुकी हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series
Source: IOCL





























