अपने पिंपल्स को लेकर इनसिक्योर फील करती थीं साई पल्लवी, खुदको फ्लॉप समझने लगी थीं एक्ट्रेस
साउथ (South Cinema) में साई पल्लवी को नैचुरल ब्यूटी कहा जाता है. ऐसे में साई पल्लवी ने दर्शकों के दिए इस टैग का मान रखते हुए 2 करोड़ के ऑफर को चुटकी भर में इनकार कर दिया था.

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने अपनी एक्टिंग के बल पर बहुत कम समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. उनका नाम साउथ की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. साउथ (South Cinema) में साई पल्लवी को नैचुरल ब्यूटी कहा जाता है. ऐसे में साई पल्लवी ने दर्शकों के दिए इस टैग का मान रखते हुए 2 करोड़ के ऑफर को चुटकी भर में इनकार कर दिया था. दरअसल साई पल्लवी को फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए 2 करोड रुपए दिए जा रहे थे. और इस बात को खुद साई पल्लवी (Sai Pallavi Interview) ने मीडिया के सामने स्वीकार किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो साई पल्लवी अपनी स्किन को लेकर इतना कॉन्फिडेंट फील करती हैं. वही साई पल्लवी एक वक्त अपनी स्किन को लेकर काफी इनसिक्योर फील किया करती थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























