भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बढ़ाया मदद का हाथ, कोरोना से बचने के लिए बांटे मास्क
भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी लोगों को जागरूक करने के लिए खुद सड़क पर उतर गईं और लोगों के बीच मास्क बांटे.

वैश्विक महामहारी बन चुके कोरोना से जंग भारत में भी जारी है. इसी क्रम में सरकार ने आने वाले 21 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है. इस बीच, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी लोगों को जागरूक करने के लिए खुद सड़क पर उतर गईं और लोगों के बीच मास्क बांटे.
कोरोना से जंग लड़ने के लिए कई फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री लोगों को जागरूक करने घरों से बाहर आ रहे हैं. अक्षरा सिंह भी घर से सड़कों पर बाहर निकली और लोगों के बीच मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर बांटे.
अक्षरा ने कहा, "मैं घर से बाहर यूं नहीं निकली. मेरा उद्देश्य उन लोगों को जागरूक करना है, जो कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. वे ये नहीं जानते हैं कि इससे सिर्फ उनको ही नुकसान नहीं होगा, बल्कि वे अपने आस-पास के लोगों को इसकी चपेट में ला सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप खुद भी सेफ रहें और अपनों को भी सेफ रखें.''
इस महामारी के समय में कई नामी चेहरे आगे हैं जो इस मुश्किल समय में अपनी ओर से लोगों की मदद कर रहे हैं. हाल ही में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने 50 लाख रुपए डोनेट किए थे तो वहीं, कई सेेलेब्स ने भी पैसे और खाने-पीने का सामान बांटा था. इसके अलावा सेलेब्स ने इस स्थिति में जानवरों को घर से बाहर न निकालने की भी अपील की थी. आपको बता दें कि इससे संक्रमित लोगों की अब तक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, 600 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.View this post on Instagram#besafe #stayathome #covid19 #jantacurfew #positivity #is #very #important #loveyouall
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















