Disha Parmar बनीं कश्मीर की कली, Rahul Vaidya ने उन्हें देखकर गाया 'ये चांद सा रोशन चेहरा', देखें वीडियो
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) ने ट्रिप से कुछ और वीडियो भी शेयर किए हैं जिसमें दोनों का मस्तमौला अंदाज़ देखने को मिला है.

Rahul Vaidya-Disha Parmar Video: टेलीविजन आर्टिस्ट और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) इन दिनों अपनी पत्नी और टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रहे हैं. राहुल यहां खास तौर से दिशा का जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंचे थे जो कि 11 नवंबर को था. दोनों ने श्रीनगर से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें इनका रोमांटिक अदाज़ देखने को मिला था. हाल ही में दोनों ने ट्रिप से कुछ और वीडियो भी शेयर किए हैं जिसमें दोनों का मस्तमौला अंदाज़ देखने को मिला है.
View this post on Instagram
नए वीडियो में राहुल शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर पर कश्मीर में फिल्माया गया गाना 'ये चांद सा रोशन चेहरा' गाते दिख रहे हैं और दिशा कश्मीरी गेटअप में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वीडियो के अंत में राहुल दिशा को मेरी कश्मीर की कली कहकर गले लगा लेते हैं. वीडियो में दोनों की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि दिशा और राहुल ने इसी साल 16 जुलाई को मुंबई में धूमधाम से शादी की थी. शादी के तुरंत बाद दोनों हनीमून पर नहीं जा पाए थे क्योंकि दिशा को सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की शूटिंग करनी थी जिसमें वह प्रिया का किरदार निभा रही हैं.
View this post on Instagram
वहीं राहुल खतरों के खिलाड़ी 11 में व्यस्त थे जिसमें वह बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए थे. शादी के कुछ महीने बाद दोनों हनीमून मनाने मालदीव गए थे जहां से दोनों की एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आई थीं. दिशा की बिकिनी तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थीं. दिशा और राहुल ने तकरीबन दो साल की डेटिंग के बाद शादी की थी. राहुल ने पिछले साल दिशा को बिग बॉस 14 के जरिए प्रपोज किया था जहां वह कंटेस्टेंट थे.
श्रीनगर की हसीन वादियों में रोमांटिक हुए Rahul Vaidya-Disha Parmar, सामने आईं बेहद रूमानी तस्वीरें
Disha Parmar के सिर से नहीं उतरा मालदीव में हनीमून का खुमार, बिकिनी के बाद अब शेयर की ऐसी तस्वीरें
Source: IOCL


























