Priyanka Chopra और Shahid Kapoor एक दूसरे के प्यार में थे गिरफ्तार, फिर आखिर क्यों हो गई दोनों की राहें जुदा?
Shahid Kapoor And Priyanka Chopra Breakup: एक वक्त था जब प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार थे दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचने ही वाला था कि अचानक दोनों की राहें जुदा हो गई.

Shahid Kapoor And Priyanka Chopra Love Story: जब शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा एक दूसरे से अलग हुए, तब हर कोई सिर्फ यही जानना चाहता था आखिर ये क्यों हुआ. एक समय था जब दोनों की मोहब्बत के किस्से हर किसी की जुबां पर थे. हर कोई शाहिद और प्रियंका को ना सिर्फ फिल्मी पर्दे पर साथ देखना चाहता था, बल्कि असल जिन्दगी में भी दोनों की प्यार की कहानी को मुकम्मल देखने की चाहत रखता था. लेकिन जब दोनों के रास्ते जुदा हुए तो सिर्फ दो दिल ही नहीं, प्रियंका और शाहिद की जोड़ी को पसंद करने वाले लाखों दिल भी टूट गए. आइयें जानते हैं कि क्यों दोनों की राहें एक होने के बाद अलग हो गईं.
शाहिद और प्रियंका ने एक साथ 'कमीने' और 'तेरी मेरी कहानी' जैसी फिल्मों में काम किया. 2009 में फिल्म 'कमीने' की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी उड़ने लगी. कमीने की सफलता के साथ-साथ दोनों की जोड़ी भी हिट हो गई. इतना ही नहीं दोनों करण जोहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण पर भी एक साथ आए थे.
प्रियंका चोपड़ा के घर पड़ा था इनकम टैक्स का छापा
2011 को जब प्रियंका के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा तब सुबह के 7:30 बजे थे, उस समय शाहिद कपूर प्रियंका चोपड़ा के घर पर मौजूद थे. वहीं जब प्रियंका से पूछा गया कि सुबह 7:30 बजे शाहिद उनके घर पर तौलिए में क्या कर रहे थे, तब इसपर प्रियंका ने जवाब और कहा "हां शाहिद तब मेरे घर पर ही थे. शाहिद मेरे घर से सिर्फ 3 मिनट की दूरी पर रहते हैं. इसलिए जब मेरे घर पर इन्कम टैक्स की रेड पड़ी तो मैंने शाहिद को फोन किया."
ये भी पढ़ें:- शूटिंग के दौरान सामंथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंड के साथ हादसा, स्टंट करते हुए...
शाहिद- प्रियंका ने कर ली थी सगाई
खबरों की माने तो उस समय प्रियंका और शाहिद एक-दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे हुए थे, कि दोनों ने गोवा में एक प्राइवेट पार्टी में सगाई भी कर ली थी, जिसके बाद दोनों जल्दी ही अपने रिश्ते को शादी तक पहुंचाना चाहते थे. लेकिन प्रियंका उसके बाद रणबीर कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म 'अंजाना-अंजानी' में बिजी हो गईं और फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की नजदीकियों की खबरें फैलने लगी. एक तरफ जहां रणबीर-प्रियंका के करीब आने की खबर सामने आ रही थी तो वहीं दूसरी तरफ शाहिद-प्रियंका के रिश्ते के टूटने की खबरें भी बॉलीवुड गलियारों में उड़ रही थीं.
शाहिद-प्रियंका की लाइफस्टाइल थी अलग
खबरों की माने तो शाहिद ने प्रियंका को रणबीर के साथ फिल्म करने से मना भी किया था, लेकिन प्रियंका नहीं मानी, जिसके बाद प्रियंका ने शाहिद के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया. माना तो ये भी जाता है कि प्रियंका और शाहिद की लाइफस्टाइल और पसंद एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थी. जहां शाहिद को घर पर रहना पसंद था तो वहीं प्रियंका को पार्टीज करना बेहद भाता था.
दोनों ने कभी नहीं किया अपने रिश्ते को कबूल
हांलाकि अब प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर दोनों ही शादीशुदा हैं और अपनी-अपनी जिन्दगी में बेहद खुश हैं. प्रियंका ने पिछले साल यानि 2018 में ही निक जोनस के साथ शादी की है और शाहिद ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की. शाहिद अपनी पत्नि मीरा के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. शाहिद और मीरा के 2 बच्चे भी हैं. दोनों ने ब्रेकअप के बाद किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है और ना ही कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने कबूल किया.
ये भी पढ़ें:- Arbaaz Khan Divorce: कभी मलाइका अरोड़ा के लिए बेहद पजेसिव थे अरबाज खान, बाद में टूट गई 19 साल पुरानी शादी!
Source: IOCL