'बाहुबली' के पांच साल पूरे, प्रभास ने शेयर की खास तस्वीर और वीडियो
सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' की रिलीज को पांच साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म से जुड़ी खास यादे फैंस के साथ शेयर की है.

सुपरस्टार प्रभास ने अपनी फिल्म 'बाहुबली' की पांचवी सालगिरह के मौके पर फिल्म से एक खास तस्वीर साझा की हैं. तस्वीर में प्रभास घोड़े की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके कैप्शन में वह लिखते हैं : उस टीम को सलाम जिसने मैजिक क्रिएट किया! 'बाहुबली : द बिगिनिंग' के पांच साल का जश्न.
अभिनेता ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को भी साझा किया. उन्होंने इसके साथ लिखा, "बाहुबली : बिगिनिंग' के पांच साल हो गए. कई पुरानी यादें ताजा हो गईं. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में बनी अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसे विश्व स्तर पर भी पहचान मिली.
View this post on InstagramFeeling nostalgic😉 @kyarlagadda17 #5YearsOfBaahubali The Beginning
बाहुबली सीरीज की दूसरी फिल्म 'बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन' (2017) ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1810 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि साल 2015 में आई पहली फिल्म की कुल कमाई लगभग 685 करोड़ रुपये थी.
फिल्म में राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और रम्या कृष्णन जैसे कलाकार थे.
Source: IOCL




























