Bhojpuri Song: यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हुआ 'जमाना कहेला पवन सिंह' सॉन्ग, लॉन्च होते ही मचाया धमाल
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह का भोजपुरी पॉप सॉन्ग 'जमाना कहेला पवन सिंह' यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का भोजपुरी पॉप सॉन्ग 'जमाना कहेला पवन सिंह' कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. पवन सिंह इस सॉन्ग में बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इसे पवन सिंह ने ही गाया है. म्यूजिक वाइड चैनल ने इसे 12 सितंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया, जिसे अब तक 23 लाख से भी ज्यादा बार यानी 2,362,393 देखा जा चुका है. गाने का पिक्चराइजेशन बहुत बेहतरीन है.
पवन सिंह का 'जमाना कहेला पवन सिंह' सॉन्ग यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में लॉन्च होने के बाद से लगातार बना हुआ है. पवन सिंह किसी पॉप सिंगर की तरह अपने मूव्स दिखा रहे हैं. इस गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. इसमें रैपर फीट खुद पवन सिंह और मौसम ने दिया है. इस म्यूजिक को ऋषि राज ने डायरेक्ट किया है.
भोजपुरिया जवार इसे काफी पसंद कर रहा है. इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि पवन सिंह ने लॉकडाउन के बीच कई भोजपुरी सॉन्ग लॉन्च किए हैं. इन सभी सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने 50 से ज्यादा सॉन्ग गाए. इनमें से कुछ सॉन्ग भक्ति गीत रहे. इस बार लॉकडाउन के बीच ही सावन का महीना आया. लॉकडाउन में बीता सावन का महीना सावन का महीना भोजपुरी इंजस्ट्री के लिए काफी शुभ माना जाता है. इस दौरान भोजपुरी इंडस्ट्री हर गायक भगवान शिव की भक्ति में डूब जाता है. भगवान शिव की भक्ति में गाए गए गानों को कांवड़ गीत कहते हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते इन गानों का ज्यादा प्रचार नहीं हो पाया. क्योंकि इस बार शिवभक्त कांवड़ लेकर देवघर या हरिद्वार और ऋषिकेश नहीं जा पाए. सुशांत के दोस्त युवराज का बड़ा खुलासा- इंडस्ट्री के बड़े लोगों से साथ ड्रग्स ना लिया जाए तो कर देते हैं ऐसी हालतटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























