6 महीने से बेरोजगार हैं ‘ये काली काली आंखें’ फेम Anchal Singh, बोलीं- ‘दुख की बात है कि लोग...’
Anchal Singh On Work: 'ये काली काली आंखें' फेम एक्ट्रेस आंचल सिंह को पिछले 6 महीने से काम नहीं मिल रहा है. हाल ही में, उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी वर्तमान स्थिति के बारे में बात की.

Anchal Singh On Work: ‘ये काली काली आंखें’ (Yeh Kaali Kaali Ankhein) और ‘अनदेखी’ (Undekhi) जैसे वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आंचल सिंह (Anchal Singh) इन दिनों काम के चलते परेशान हैं. 12 साल से इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बावजूद उन्हें काम नहीं मिल रहा है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि वह पिछले 6 महीने से बेरोजगार हैं. एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर इस बारे में अपनी फीलिंग्स बयां की हैं.
6 महीने से बेरोजगार हैं आंचल सिंह
आंचल सिंह ने नोट में लिखा, “हर कोई मुझसे पूछ रहा है कि अब मैं आगे क्या करने वाली हूं, क्या मैं किसी काम के लिए नॉमिनेट नहीं हुई हैं. मैं उन सभी को सच बतानी चाहती हूं कि मुझे 2 के अलावा पिछले 6 महीने में कोई किसी भी सीरीज में किसी भी रोल के लिए ऑडिशन के लिए नहीं बुलाया गया. जब मैंने कॉल की तो लोगों ने कहा कि अभी कोई काम नहीं हो रहा है और नॉमिनेशन मेरे हाथ में नहीं है. सच कड़वा होता है. मैं बिना काम के घर पर बैठी हूं. ये साल का आखिरी समय है, मैं अपनी फैमिली के पास आई हूं और यहां सच्चे प्यार को एंजॉय कर रही हूं.”
View this post on Instagram
आंचल ने फैंस को सच से कराया रूबरू
आंचल सिंह ने अपने नोट में ये भी कहा कि वह धैर्य रखेंगी, क्योंकि वह तब्बू (Tabu) और विद्या बालन (Vidya Balan) की तरह बनना चाहती हैं. इसके अलावा आंचल ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कहा कि सच कब से इतना साहसिक हो गया. उन्होंने बताया, “मैं लोगों को हकीकत से रूबरू करा रही थी कि वेब सीरीज में प्रशंसा मिलने का मतलब ये नहीं कि आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगे हैं. इसका मतलब ये है कि आपके पास काबिलियत है, लेकिन आपको तीन से चार पर खुद को साबित करना पड़ेगा.”
View this post on Instagram
आंचल ने आगे कहा, “थोड़ी दुख की बात है कि लोग इस बात से शर्मिंदा होते हैं कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है. काम न मिलने से आपकी जर्नी कम इंपोर्टेंट नहीं हो जाती है और ना ही आप किसी से कम होते हैं. यह सिर्फ आपकी वर्तमान स्थिति है. मैंने बहुत संघर्ष के बाद भी काम किया है, लेकिन कुछ हैं जिन्हें टैलेंटेड होने के बावजूद काम नहीं मिलता है. इसलिए एक-दूसरे को जुड़े रहना और विश्वास रखना जरूरी है.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन से खफा हुईं टीना, गुस्से में बोली- 'तुमने मुझसे कैमरे के लिए की दोस्ती'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























