Year Ender 2022: पंकज त्रिपाठी से लेकर अविनाश तिवारी तक इन एक्टर्स ने ओटीटी पर किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट
Year Ender 2022: पंकज त्रिपाठी और अविनाश तिवारी जैसे कई शानदार एक्टर्स ने इस साल अपने जबरदस्त काम से फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

Top Actors Of OTT In 2022: साल 2022 अब खत्म होने के नजदीक आ गया है और इस साल ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर 'खाकी: द बिहार चैप्टर (Khakee The Bihar Chapter)', 'फारेंसिक (Forensic)' और 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच (Criminal Justice: Adhura Sach)' जैसी कई बेहतरीन वेब सीरीजृ को फैंस ने काफी पसंद किया. वेब सीरीज और फिल्मों को पसंद करने के साथ अपनी शानदार एक्टिंग से और भी जबरदस्त बनाने वाले कई एक्टर्स के अभिनय (Acting) को फैंस का बहुत प्यार मिला. अब जबकी ये साल हमसे रुख्सत होने वाला है तो आइए जानते हैं इन फिल्मों में कौन-कौन से अभिनेताओं (Actors) ने जलवा दिखाकर साल 2022 के बेहतरीन कलाकारों में अपना नाम शामिल कर लिया है.
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'सुल्तान' के रोल से धमाल करने वाले पंकज त्रिपाठी डिज्जी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' में माधव मिश्रा का रोल करके अपने फैंस का दिल खुश कर साल 2022 के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में अपना नाम शामिल कर लिया है.
अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari)
'लैला मजनू' से लाइमलाइट में आए एक्टर अविनाश तिवारी इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में अपनी शानदार एक्टिंग से धमाल मचाए हुए हैं. अविनाश अपनी इसी बेहतरीन अभिनय की वजह इस साल ओटीटी के सबसे बेहतरीन कलाकारों में शामिल हैं.
कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra)
इस साल ओटीटी के बेहतरीन एक्टर्स में कुमुद मिश्रा ने भी खुद को शामिल करवा लिया है. उन्होंने सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही मशहूर डाएरेक्टर इम्तियाज अली की 'डॉक्टर अरोड़ा' में किए अपने जबरदस्त काम से दर्शकों का दिल खुश कर दिया है.
विजय वर्मा (Vijay Varma)
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' में अपने अमेजिंग काम से विजय वर्मा ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने में कोई कमी नहीं रखी.
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)
इन सबके साथ विक्रांत मैसी ने जी 5 (Zee 5) पर स्ट्रीम हुई 'फॉरेंसिक (Forensic)' में एक बेहतरीन फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट का रोल कर अपनी दमदार एक्टिंग (Acting) के दीदार करवाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















