Liger OTT Release: हिंदी में ओटीटी पर रिलीज हुई विजय देवरकोंडा की 'लाइगर', इस प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
Liger On OTT: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी हैं. बता दें कि हिंदी में अब लाइगर की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की गई है.

Vijay Deverakonda Liger: फिल्ममेकर करण जौहर धर्मा प्रोडेक्शन तले बनी साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की लाइगर का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था. अपनी उम्मीद के मुताबिक ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर छाप नहीं छोड़ सकी. लेकिन एक्टर विजय देवरकोंडा की एक्टिंग की सभी ने काफी तारीफ की थी. इसी बीच अब विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर लाइगर (Liger) को लेकर खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म को हिंदी में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है.
इस ओटीटी ऐप पर रिलीज हुई लाइगर
विजय देवरकोंडा की लाइगर को हिंदी के अलावा साउथ भाषाओं में पहले ही मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. ऐसे में तमाम दर्शक हिंदी में इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 21 अक्टूबर यानी शुक्रवार को विजय देवरकोंडा की लाइगर को हिंदी भाषा में अब डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया गया है. इसकी जानकारी हॉट स्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें आपको लाइगर का हिंदी ट्रेलर देखने मिल जाएगा. बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइगर क्या कमाल दिखाती है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन इस फिल्म के लिए विजय ने काफी मेहनत की थी.
View this post on Instagram
बजट भी नहीं निकाल पाई थी लाइगर
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की लाइगर का बजट करीब 100 करोड़ से ज्यादा का बताया गया था. 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लाइगर महज एक सप्ताह बाद ही फीकी साबित हो गई थी. आलम ये रहा कि रिलीज के एक हफ्ते बाद लाइगर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने बजट के आधे हिस्से तक भी नहीं पहुंच सका. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी लीड रोल में मौजूद रही थीं. वहीं साउथ सुपरस्टार राम्या कृष्णण और एक्टर रोनित रॉय भी आपको लाइगर में देखने मिलेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















