The Great Indian Kapil Show Season 3: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' के फर्स्ट एपिसोड की रिलीज डेट अनाउंस
The Great Indian Kapil Show Season 3: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के पहले एपिसोड की रिलीज डेट सामने आ गई है. शो के फर्स्ट गेस्ट का नाम भी रिवील हो गया है.

The Great Indian Kapil Show Season 3: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 3 बहुत जल्द लौट रहा है. अब शो के पहले एपिसोड की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. इसके साथ ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के पहले मेहमान का नाम भी सामने आ गया है. कपिल शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर शो के पहले एपिसोड की रिलीज डेट और फर्स्ट गेस्ट का नाम रिवील कर दिया है.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' का पहला एपिसोड 21 जून, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. शो में पहले मेहमान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होने वाले हैं. कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है.
View this post on Instagram
कब और कहां देख पाएंगे पहला एपिसोड?
कपिल शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वे सलमान खान को गले लगाए दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'स्वैग से करेंगे इस सीजन की शुरुआत, सिकंदर के साथ. 21 जून को रात 8 बजे, हर शनिवार को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' देखें. इसके अलावा, सिकंदर को अभी नेटफ्लिक्स पर देखें.'
ये मेहमान भी होंगे शो में शामिल
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है. वे लगभग 5 साल बाद शो में बतौर जज कमबैक कर रहे हैं. सलमान खान के अलावा भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा भी आगे के एपिसोड्स में शो का हिस्सा बनेंगे. युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए ये कंफर्म कर दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























