(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शाहरुख खान की मिमिक्री देख सलमान खान हंस-हंसकर हुए लोटपोट, वीडियो वायरल
The Great Indian Kapil Show 3: कपिल शर्मा का मच अवेटेड शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. सलमान खान की वजह से शो के पहले एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

The Great Indian Kapil Show 3: ‘ द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने तीसरे सीजन के साथ दर्शको को कॉमडी की तगड़ी डोज देने के लिए वापस आ गया है. मस्ती और मजाक से भरा ये शो आज नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो रहा है. इसके पहले एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आएंगे. इसी के साथ फैंस भी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 के पहले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इन सबके बीच शो के प्रीमियर से पहले, मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक और प्रोमो शेयर किया, जिसमें कृष्णा अभिषेक शाहरुख खान की और सुनील ग्रोवर सलमान की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं. दोनों के एक्ट को देखकर सलमान खान हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
शाहरुख खान की मिमिक्री देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए सलमान
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर द्वारा की गई एक मजेदार पैरोडी दिखाई गई है, जिसे देखकर दर्शक और सलमान खान दोनों ही हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. अपनी सटीक नकल के लिए मशहूर कृष्णा अभिषेक एक्ट के दौरान शाहरुख खान की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं दौरान सुनील ग्रोवर सलमान की मिमिक्री करते दिखते हैं.
शाहरुख की नकल करते हुए कृष्णा अभिषेक पूछते हैं, "क्या हुआ भैया?" इसके बाद वह कहते हैं, "कुछ नहीं होगा." जब सलमान का किरदार निभा रहे सुनील जवाब में चुटकी लेते हैं, "तू है ना. तुझे कुछ नहीं होगा. मेरी प्रॉब्लम है." इस मजेदार बातचीत पर सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और बेकाबू होकर हंसते नजर आते हैं. प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "आप करण और अर्जुन भाई से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं."
View this post on Instagram
किस टाइम से कहां स्ट्रीम होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3?
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 के लिए फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. ये शो आज 21 जून ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रात आठ बजे से स्ट्रीम होगा. शो को हमेशा की तरह कपिल शर्मा होस्ट करते नजर आएंगें. वहीं कपिल के अलावा सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा भी कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे. वहीं शो में जज की कुर्सी पर इस बार अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आंएंगे.
ये भी पढ़ें:-जमीन पर लेटे दिखे संजय कपूर, करिश्मा कपूर के Ex पति का आखिरी Video देख कांप उठेगा कलेजा
Source: IOCL
























