OTT Releases: ओटीटी पर इस हफ्ते यहां देखें ये साउथ इंडियन मूवीज, सुरेश गोपी से लेकर ममूटी का होगा जलवा
ओटीटी पर इस हफ्ते साउथ की कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आइए जानते हैं इस वीकेंड पर आप साउथ की कौनसी फिल्मों का मजा ले सकती हैं.

मलयालम फिल्मों ने अपने ओरिजनल और शानदार कंटेंट से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. वहीं तमिल और तेलुगू फिल्मों को भी फैंस बहुत पसंद करते हैंय इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आइए बताते हैं कि इस वीकेंड आप ओटीटी पर कौनसी सी फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
जानकी वी वर्सेस स्टेट ऑफ केरल
मलयालम फिल्म जानकी वी वर्सेस स्टेट ऑफ केरल थिएटर में 17 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म विवादों में भी रही थी. फिल्म में सुरेश गोपी, दिव्या पिल्लई, अक्सर अली जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्म को पसंद किया गया था. अब ये फिल्म 15 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
View this post on Instagram
Vyanjanasametham Bandhumitradhikal
फिल्म 6 जून 2020 को थिएटर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को एस पी विपिन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अनस्वरा राजन, सिजू सनी, मल्लिका सुकुमारन, बैजू संतोष, जोमोन ज्योतिर, और अज़ीस नेदुमंगद जैसे स्टार्स हैं. फिल्म 15 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म को मनोरमा मैक्स पर देखा जा सकता है.
गुड डे
वहीं तमिल फिल्म गुड डे भी 15 अगस्त को रिलीज होनी है. फिल्म को N Aravindhan डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को आप SunNXT पर देख सकते हैं. तमिल फिल्म Akkenam 16 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को भी आप SunNXT पर देख सकते हैं.
तेलुगू फिल्म जयम्मु निश्चयम्मु रा 14 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म जी5 पर देख सकते हैं.
डोमिनिक एंड लेडीज पर्स
इस फिल्म को गौतम वासुदेव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सुष्मिता भट्ट, ममूटी, गौतम जैसे स्टार्स हैं. फिल्म 23 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी. ये फिल्म इस हफ्ते नहीं 28 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.
ये भी पढ़ें- 'माधुरी बनने की कोशिश में संजय दत्त लग रही हूं', ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया खुद का मजाक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















