अनाया बागड़ से शादी करने के लिए बेताब हैं हजारों लड़के, बोलीं- आ चुके हैं 30-40 हजार रिश्ते
Anaya Bangar Marriage: अनाया बागड़ इन दिनों अश्नीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं. शो में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें कई रिश्ते आ चुके हैं.

अश्नीर ग्रोवर का रयिलिटी शो राइज एंड फॉल को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस शो को शुरू हुए अभी सिर्फ 3 दिन ही हुए हैं और कंटेस्टेंट को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. शो में अनाया बांगड़ ने भी पार्टिसिपेट किया है और वो आते ही छा गई हैं. अनाया पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटे हैं जो अब जेंडर चेंज करके लड़की बन चुके हैं. अनाया शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई चीजें शेयर करती हुई नजर आती हैं. अब उन्होंने खुलासा किया है कि जब से वो लड़की बनी हैं तब से बहुत रिश्ते आ रहे हैं.
राइज एंड फॉल में आने के बाद अनाया ने अपनी लाइफ को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने लड़की बनने के बाद आए बदलावों के बारे में बात की. उन्होंने आकृति नेगी से सब शेयर किया.
आ चुके हैं 30-40 हजार रिश्ते
आकृति ने अनाया से कंटेंट के बारे में पूछा. इस पर अनाया से कहा कि मैं सब सच ही बोलती हूं. अनाया ने बताया कि उन्हें कमेंट सेक्शन में लोग नफरत मिलती है मगर मैसेज सेक्शन में लोग बहुत प्यार देते हैं. अनाया ने कहा- अब तक मुझे 30 से 40 हजार शादी के लिए रिश्ते आ चुके हैं. अनाया के शादी के खुलासे के बाद आकृति चौंक गईं.
शो में अनाया लोगों को बहुत इंप्रेस कर रही हैं. वो शो में कम बोलती हुई नजर आती हैं लेकिन उनका बात करने का तरीका और अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है. उनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. वो नए लुक में फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
बता दें लोग अनाया को पहले आर्यन बांगड़ के नाम से जानते थे. जेंडर बदलकर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. वो अपनी इस जेंडर बदलने की जर्नी के बारे में कई बार खुलकर बात कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: फुटपाथ पर सोने के लिए 6 रुपये देते थे अनुराग कश्यप, शराब की लत की वजह से एक वाइफ ने घर से निकाल दिया था बाहर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















