Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: देश से बाहर हैं समय रैना, रणवीर का हाल बेहाल, कार्रवाई को लेकर अब तक हैं ये 7 अपडेट
Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस केस को लेकर कई अपडेट सामने आ चुके हैं. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स को लेकर कमेंट करना यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को भारी पड़ गया है. वो विवादों का हिस्सा बन गए हैं. उनकी मुश्किलें कम होने का नम ही नहीं ले रही हैं. इस केस में महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने समय रैना, बलराज घाई समेत 30 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी लोग इसमें शामिल थे, उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही सभी को समन भेजना शुरू कर दिया है. इस केस से अब तक के जुड़े अपडेट के बारे में बताते हैं.
देश से बाहर हैं समय रैना
खार पुलिस ने आज आशीष चंचलानी का बयान दर्ज किया है. सभी आरोपियों से पुलिस ने संपर्क किया है. समय रैना देश के बाहर है, उनसे संपर्क किया गया है. समय के वकील ने पुलिस को बताया कि समय रैना विदेश में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से महाराष्ट्र सायबर से जांच अधिकारी के सामने आने के लिए समय मांगा है. समय के वकील ने सायबर सेल के सामने रैना का ट्रेवल टिकेट और शो शेड्यूल सबमिट किया है. रणवीर इलाहाबादिया के मैनेजर से भी संपर्क किया गया है. वह कभी भी बयान देने के लिए आ सकता है. खार पुलिस अभी भी जांच कर रही है.
खार पुलिस बुकमाय शो से भी संपर्क करेगी और उस शो में दर्शक के तौर पर शामिल लोगों की लिस्ट मांगेगी. ये शो 14 नवंबर को शूट किया गया था. उसके बाद यूट्यूब पर डाल दिया गया था. रविवार को उसी शो का क्लिप वायरल हुआ जिसके बाद बवाल बढ़ा. समय के पास ही इस शो का अनकट वीडियो है. पुलिस समय के देश मे आने के बाद पूरा वीडियो जब्त करेगी.
ये हैं बड़े अपडेट
- गुवाहाटी पुलिस मुंबई पहुंची.. FIR को लेकर जांच तेज
- मुंबई पुलिस ने सभी आरोपियों से पक्ष रखने के लिए संपर्क किया
- दर्ज हुआ आरोपी आशीष चंचलानी का बयान
- कभी भी बयान दर्ज करा सकता है रणवीर इलाहाबादिया
- महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने रणवीर, समय सहित 30 पर दर्ज की FIR
- NCW ने रणवीर सहित सभी आरोपियों को किया तलब
- अपूर्वा मखीजा का बयान हो रहा दर्ज
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अपमानजनक टिप्पणी के लिए रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है. 17 फरवरी को NCW में सुनवाई के लिए पेश होने का आदेश भी दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















