Rana Naidu Season 2 Teaser Out: आ रहा है बॉलीवुड सेलेब्स का 'प्रॉब्लम सॉल्वर' राणा, नायडू दोबारा रोकेगा रास्ता! टीजर देखें यहां
Rana Naidu Season 2 Teaser Out: नेटफ्लिक्स पर 2 साल बाद राणा-नायडू की जोड़ी फिर से लौटने वाली है. आज इसके दूसरे सीजन का टीजर जारी किया गया है.

Rana Naidu Season 2 Teaser Out: नेटफ्लिक्स ने आज अपने भव्य मंच पर कई सीरीज और फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है. इस अनाउंसमेंट में साउथ के दो बड़े एक्टर राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की फेमस सीरीज राणा नायडू के दूसरे सीजन का दमदार टीजर भी जारी किया गया है.
इस बार सीरीज में पहले से ज्यादा थ्रिल पैदा करने वाले एलीमेंट्स पर मेकर्स ने काम किया है. इसीलिए इस बार सीरीज में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में नेगेटिव कैरेक्टर निभा चुके अर्जुन रामपाल को भी रखा गया है.
कैसा है राणा नायडू सीजन 2 का टीजर
पिछली सीजन की तरह इस बार भी बाप-बेटे के बीच क्लैश दिख रहा है. इस बार भी सेलिब्रिटीज के प्रॉब्लम सॉल्वर का कैरेक्टर निभाने वाले राणा के रास्ते में नायडू आता दिख रहा है. दोनों के बीच क्लैश कितना भयंकर होने वाला है ये टीजर में नायडू बने वेंकटेश का ये डॉयलॉग जाहिर कर देता है- 'दुनिया में एक ही आदमी है जो राणा को तोड़ सकता है और वो है उसका बाप'.
टीजर में आगे खूंखार अवतार में अर्जुन रामपाल भी दिखे हैं जो खून से लथपथ दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है पिछली बार जो जादू आशीष विद्यार्थी ने फैलाया था उसे फिर से कंटीन्यू करने की जिम्मेदारी इस बार अर्जुन रामपाल के कंधों में आ गई है. उनके अलावा, पहले की तरह ही राणा की बीवी के किरदार में सुरवीन भी स्क्रीन में चमक पैदा करते हुए दिख रही हैं.
View this post on Instagram
कब आएगा राणा-नायडू 2
नेटफ्लिक्स ने बाकी फिल्मों और सीरीज की तरह इसका भी अभी सिर्फ टीजर ही जारी किया है. साथ ही, ये भी लिखा है कि-जल्द आने वाला है. मतलब साफ है कि अगले कुछ दिनों में डेट का अनाउंसमेंट भी किया जाएगा.
राणा नायडू के बारे में
राणा और नायडू दोनों जरायम की दुनिया का बड़ा नाम हैं. नायडू और राणा के बीच कुछ सही नहीं है. इसीलिए नायडू जेल से आकर अपने ही बेटे राणा को परेशान करने में लगा है. राणा के कैरेक्टर की खास बात ये है कि वो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की वो प्रॉब्लम्स सॉल्व करता है जो पूरी तरह से इल्लीगल होती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























