Jewel Thief Teaser Out: सैफ अली खान-जयदीप अहलावत को पहली बार मिला 'पठान' वाले डायरेक्टर का साथ, सामने आया डेडली वीडियो
Jewel Thief The Heist Begins Teaser Out: सैफ अली खान- जयदीप अहलावत एक साथ आने वाले हैं. दोनों नेटफ्लिक्स की एक्शन मूवी ज्वेल थीफ में दिखेंगे. इसका टीजर आज जारी कर दिया गया है.

Jewel Thief The Heist Begins Teaser Out: नेटफ्लिक्स ने आज अपनी आगामी सीरीज और फिल्मों से जुड़े इवेंट में कई फिल्मों का टीजर रिलीज किया है. इनमें से सैफ अली खान और जयदीप अहलावत वाला वीडियो खास है.
ये वीडयो है सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स के टीजर का. इसके साथ ही, सिद्धार्थ आनंद अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं.
क्या है टीजर में
टीजर में दुनिया के सबसे अनोखे हीरे द रेड सन को चुराने की कहानी दिखाई गई है. जिसे चुराने के लिए जयदीप और सैफ के कैरेक्टर के बीच घमासान होता दिख रहा है.
टीजर में दिखाया गया है कि दोनों प्लानिंग करके इस हीरे को चुराना चाहते हैं. कुछ सेकेंड के टीजर में ही अंदाजा लग गया है कि फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन, हैरान करने वाले ट्विस्ट और रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिल देखने को मिलने वाला है.
View this post on Instagram
ज्वेल थीफ की स्टार कास्ट
इस फिल्म को पठान और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में पाताल लोक से तहलका मचाने वाले ओटीटी के बादशाह जयदीप अहलावत अपनी अदाकारी का जादू बिखेरेंगे. उनका साथ देने के लिए बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक सैफ अली खान भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा, काफी दिनों बाद फिल्म में कुणाल कपूर भी दिखने वाले हैं. टीजर में उनकी भी झलक देखने को मिली है.
कब रिलीज होगी सैफ की ज्वेल थीफ
सैफ अली खान और जयदीप की ज्वेल थीफ का नेटफ्लिक्स ने फिलहाल टीजर जारी किया है, लेकिन इसकी डेट अनाउंसमेंट नहीं की गई है. हालांकि, ये फिल्म इसी साल अगले कुछ महीनों में आपके लिए उपलब्ध हो सकती है.
और पढ़ें: 'स्काई फोर्स' पर भारी पड़ रही शाहिद कपूर की 'देवा', 4 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























