राम कपूर की 'मिस्त्री' की रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब और कहां देख पाएंगी सीरीज
Mistry Series Release Date: ओटीटी पर आज के वक्त में एक से एक बेहतरीन सीरीज मौजूद हैं. इसी के साथ एक और बेहतरीन सीरीज दस्तक देने वाली है. जिसमें क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर कूट-कूट कर भरा है.

Mistry Series Release Date: राम कपूर अपनी अपकमिंग पॉपुलर सीरीज 'मिस्त्री' लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज में एक्टर मेन रोल में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में काफी ऐडवेंचर भरा हुआ है. इसके अंदर क्राइम की एक थ्रिलिंग स्टोरी दिखाई जाएगी. ये सीरीज अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
इस सीरीज में का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. टीजर देखने के बाद फैंस को शो का अब बेसब्री से इंतजार है. मेकर्स ने सीरीज का 46 सेकेंड का टीजर रिलीज किया है, जिसको अब जमकर पसंद किया जा रहा है. टीजर में राम कपूर अरमान 'मिस्त्री' के किरदार में नजर आ रहे हैं. अपने शातिर दिमाग और अपने अंदाज से खूब हंसाता हुआ दिख रहा है.
View this post on Instagram
इस दिन देखने को मिलेगी सीरीज 'मिस्त्री'
राम कपूर और मोना सिंह स्टारर ये बेहतरीन सीरीज 27 जून 2025 को प्रीमियर होने जा रही है. 'मिस्त्री' को आप जियो हॉटस्टार पर आसानी से देख पाएंगे.इस सीरीज को रिषभ सेठ ने डायरेक्ट किया है.
इस अमेरिकी सीरीज का हिंदी वर्जन है 'मिस्त्री'
कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी अमेरिकी सीरीज 'मॉन्क' का हिंदी वर्जन है. इस सीरीज को बानिजय एशिया ने यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. मॉन्क एक बेहतरीन सीरीज है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को 'मिस्त्री' सीरीज भी बेहद पसंद आने वाली है.
ये रहे 'मिस्त्री' सीरीज के किरदार
सीरीज में राम कपूर जो अरमान 'मिस्त्री' का किरदार निभा रहे हैं. वहीं मोना सिंह एक निडर एसीपी सहमत सिद्दीकी का किरदार निभा रही हैं. इनके अलावा सीरीज में शिखा तलसानिया भी अहम किरदार नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
राम कपूर ने अरमान 'मिस्त्री' के रोल पर क्या कहा
शो में अरमान 'मिस्त्री' का किरदार निभाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए राम कपूर ने कहा- 'अरमान मिस्त्री एक ऐसा किरदार है जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है. मिस्त्री की शूटिंग का पूरा एक्सपीरियंस बहुत ही दिलचस्प रहा है, मैं इस किरदार में पूरी तरह से डूब गया हूं और उसकी अजीबो-गरीब हरकतों और उसकी कमजोरियों को समझा है. ये किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इस बात से एक्साइटेड हूं कि यह कैसे सामने आया. मैं दर्शकों और अपने फैंस को जियो हॉटस्टार पर मिस्त्री के तौर पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























