The Traitors Premiere: 'द ट्रेटर्स' की प्रीमियर डेट जारी, इस दिन आएगा प्राइम वीडियो का ये अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो
The Traitor Premiere: फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो के अनस्क्रिप्टेड रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अब ये शो जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा.

The Traitor Premiere: प्राइम वीडियो ने एक एक्साइटिंग टीजर के साथ अपने सबसे बड़े इंडियन रियलिटी शो, 'द ट्रेटर्स' की लॉन्च डेट का ऐलान किया है. भारत में दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपने अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो, 'द ट्रेटर्स' के प्रीमियर की डेट अनाउंस की है. ये प्रीमियर 12 जून को होने जा रहा है.
रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के बारे में
यह शो एक इंटरनेशनल लेवल पर प्रशंसित और एक्साइटिंग रियलिटी शो का इंडिन कंवर्जन है. यह मोस्ट अवेटेड रियलिटी सीरीज़ केवल प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होगी, जिसमें हर बृहस्पतिवार रात 8 बजे नए एपिसोड जारी किए जाएंगे. IDTV के BAFTA और Emmy अवॉर्ड विजेता ग्लोबल फॉर्मेट, 'द ट्रेटर्स' के लोकल वर्जन के लिए प्राइम वीडियो ने मेजर इंडीपेंडेंट डिस्ट्रीब्यूटर All3Media इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है, इस फॉर्मेट को बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया प्रोडक्शंस ने बनाया है.
View this post on Instagram
शो को होस्ट कौन करेगा
यह दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते रियलिटी शो फॉर्मैट्स में से एक है, जिसके 30 से अधिक देशों में 35 से ज़्यादा वर्जन बनाए जा चुके हैं.इस शो को इम्प्रेसिव बनाने के लिए 'करण जौहर' होस्ट करेंगे, जो अपने खास अंदाज़, ग्लैमर और रौनक के साथ इस इंडियन वर्जन को खास बनाएंगे, पहले सीज़न में देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों से आईं कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा लेंगी.
View this post on Instagram
प्राइम वीडियो ने दिखाई शो कि झलक
प्राइम वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक दिलचस्प आउटडोर कैंपेन के ज़रिए शो की झलक दी, इसके बाद एक खास वीडियो जारी किया गया, जिसमें होस्ट 'करण जौहर' ने न केवल प्रीमियर डेट का खुलासा किया, बल्कि शो में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी खिलाड़ियों के बारे में दिलचस्प हिंट दिए और आने वाले एक्साइटिंग डेवलेपमेंट और हाई-स्टेक ड्रामा की झलक भी पेश की.
प्राइम वीडियो ओरिजनल के हेड ने ये कहा
प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स के हेड निखिल मधोक ने कहा. हमें बेहद खुशी है कि 'करण जौहर' इस शो को होस्ट कर रहे हैं. जब 20 सेलिब्रिटीज़ एक-दूसरे के खिलाफ बड़ी इनामी राशि और 'अल्टीमेट विनर' बनने के खिताब के लिए भिड़ेंगे, तो इस माहौल में चिंगारी भड़काने के लिए उनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















