60 चैनल, 12 से ज्यादा भाषाएं... Prasar Bharati ने लॉन्च किया OTT प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स-जियो सिनेमा को देगा टक्कर?
Prasar Bharati Launches OTT Platform: प्रसार भारती ने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. वेव नाम के इस प्लेटफॉर्म पर 65 लाइव चैनल्स के साथ कई सुविधाएं मौजूद होंगी.

Prasar Bharati Launches OTT Platform: प्रसार भारती ने 55वें आईएफएफआई गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. वेव्स नाम के इस प्लेटफॉर्म पर 65 लाइव चैनल्स के साथ कई सुविधाएं मौजूद होंगी.
प्रसार भारती ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए OTT प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने की जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा है- 'प्रसार भारती ने IFFI में WAVES ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया! प्लेटफॉर्म का टारगेट क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मिश्रण पेश करके एडवांस डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को ताजा करना है.'
Prasar Bharati launches the #WAVES #OTT platform at #IFFI !
— PIB India (@PIB_India) November 20, 2024
The platform aims to revive nostalgia while embracing modern digital trends by offering a rich mix of classic content and contemporary programming #IFFI2024 #IFFI55
(1/3) pic.twitter.com/3l3DlRNSE4
इन सुविधाओं से लैस होगा प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म
पोस्ट में प्रसार भारती ने वेव्स की सुविधाएं के बारे में डिटेल्ड जानकारी दी है. वेव्स पर वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, वीडियो और गेमिंग कंटेंट होगा. ये सुविधाएं 12 से ज्यादा भाषाओं में अवेलेबल होंगी. प्रसार भारती के मुताबिक वेव्स का डिजिटल एक्सपीरियंस इंडियन इथॉस को एडवांस तौर पर और फील, फ्रेंडली यूजर इंटरफेस के साथ जोड़ता है.
नेटफ्लिक्स-जियो सिनेमा को टक्कर देगा वेव्स?
ओटीटी के इस दौर में पहले से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ढेर है. नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार से लेकर जी5 और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सब्सक्रिप्शन के साथ लोगों की पसंद बने हुए हैं. हाल ही में जियो सिनेमा और हॉटस्टार आपस में जुड़कर JioStar.com बन गए हैं. अब वेव्स के बाजार में आने के बाद इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए कंपीटीशन बढ़ गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























