फुलेरा के नए प्रधान 'भूषण भाई' का भोजपुरी गाने पर बवाल डांस, वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
Panchayat Season 4: 'पंचायत 4' की जान बनराकस यानी दुर्गेश कुमार का एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. अब फिर से नया वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है.

Panchayat Season 4 की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है. प्रधान जी की प्रधानी छिन चुकी है और अब फुलेरा को नया प्रधान मिल गया है. प्राइम वीडियो पर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई सचिव जी की सीरीज के सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कैरेक्टर्स में से एक है फुलेरा गांव का बनराकस यानी भूषण.
भूषण इस बार विधायक जी की मदद से और लाख जुगत करने के बाद प्रधानी जीत गया है और खुशी में बहुत डांस किया है. सीरीज के आखिरी एपीसोड का ये डांस वायरल भी हो गया है. जिसे आपने इंस्टा या एक्स पर देख ही लिया होगा.
इस डांस वीडियो में सबसे ज्यादा बात विधायक जी के डांस और बिनोद के डांस की हुई थी. हालांकि, इस वीडियो में माइकल जैक्सन का डांस स्टेप करते हुए बनराकर भी दिखा था. अब बनराकस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जी हां, बनराकस यानी ये रोल निभाने वाले कमाल के एक्टर दुर्गेश कुमार का.
कौन सा वीडियो हो रहा वायरल
व्लॉग विद हितेश नाम के एक यूजर ने दुर्गेश कुमार का वीडियो डाला है जिसमें वो भोजपुरी गाने 'हीरोइन ओ हीरोइन' में मस्ती में नाचते दिख रहे हैं. आप भी देख लीजिए ये वाला वीडियो.
View this post on Instagram
पंचायत 4 की शूटिंग से कई वीडियो भी हो रहे वायरल
इसी व्लॉगर ने अपने इंस्टा हैंडल पर पंचायत की शूटिंग के दौरान के कई वीडियो डाले हैं. आखिरी एपीसोड के डांस का वीडियो भी डाला है जिसमें भूषण का रोल निभाने वाले दुर्गेश कुमार थिरकते दिख रहे हैं. बता दें कि शूटिंग के दौरान का यही वाला वीडियो शो में आने के बाद बहुत ज्यादा वायरल हो चुका है.
View this post on Instagram
पंचायत 4 के बारे में
लगातार 3 सफल सीजन के बाद शो का चौथा सीजन 24 जून से स्ट्रीम होने लगा है. इस बार भी रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सान्विका, चंदन रॉय, फैसल मलिक और विधायक जी यानी पंकज झा फिर से अपनी एक्टिंग की शानदार चमक से शो को बेहतरीन बना गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















