Panchayat के हर सीजन के साथ बढ़ती है स्टार कास्ट की सैलरी? कैसे दी जाती है पेमेंट? ‘प्रह्लाद चा’ ने दी एक-एक डिटेल
Panchayat Star Cast Salary: 'पंचायत' के चारों सीजन ने दर्शकों के दिलों को छुआ है. वहीं एक इंटरव्यू में शो के ‘प्रह्लाद चा’ ने स्टार कास्ट के पेमेंट प्रोसेस को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

‘पंचायत’ ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर और हिट सीरीज में से एक है. इसके अब तक चार सीजन आ चुके और सभी को दर्शकों से खूब प्यार मिला है. जहां फैंस इस सीरीज के 5वे सीजन का अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं कई लोग पर्दे के पीछे क्या चल रहा है, यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं. खासकर लोग ये जानना चाहते हैं कि पंचायत की स्टार कास्ट को कितनी फीस दी जाती है.
इन सबके बीच रौनक पॉडकास्ट के साथ बातचीत में, सीरीज में ‘प्रह्लाद चा’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता फैसल मलिक ने कलाकारों की सैलरी और हर नए सीज़न के साथ उनकी फीस में बढ़ोतरी के बारे में खुलकर बात की है.
कैसे मिलती है पंचायत की स्टार कास्ट को सैलरी?
रौनक पॉडकास्ट के दौरान फैसल मलिक ने सीधे तौर पर ये तो नहीं बताया कि उन्हें शो के लिए कितना भुगतान किया जाता है लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा "सब अच्छा है." इसका मतलब तो यही हुआ कि वे अपनी कमाई से संतुष्ट हैं.वहीं पेमेंट प्रोसेस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा
- पेमेंट कई तरीकों से होती है. कुछ को डेली बेसिस के हिसाब से भुगतान किया जाता है तो कुछ को एकमुश्त राशि मिलती है.
- आइडियली, आजकल कॉर्पोरेट्स द्वारा अपनाए जाने वाले स्ट्रक्चर में सैलरी को प्रतिदिन के हिसाब से डिवाइड किया जाता है.
- जिसकी कैलकुलेशन प्रोजेक्ट पर आपके द्वारा काम किए गए दिनों की संख्या के मुताबिक की जाती है.
- फिर वे इसे इंस्टॉलमेंट में बदल देते हैं. एक निश्चित राशि का भुगतान साइनिंग के समय, फिर शूटिंग शुरू होने पर, बीच में, शूटिंग के अंत में, डबिंग के बाद और अंत में रिलीज़ के बाद किया जाता है.
- इस प्रकार भुगतान लगभग पांच सेगमेंट में होता है. जब तक आपका शो रिलीज़ नहीं हो जाता तब आपको लास्ट इंस्टॉलमेंट नहीं मिलती.
क्या हर सीजन के साथ स्टारकास्ट की बढ़ती है सैलरी?
यह पूछे जाने पर कि क्या हर सीज़न की सफलता के साथ स्टार कास्ट की सैलरी भी बढ़ती है? इस पर फैसल मलिक ने बताया, "वे आपकी फीस तभी बढ़ाते हैं जब आपके कॉन्ट्रेक्ट में यह लिखा हो. शो की परफॉर्मेंस से वास्तव में कुछ नहीं बदलता, मैंने अपने कॉन्ट्रेक्ट में ये क्लॉज शामिल किया था. सब अच्छा है."
‘पंचायत’ के बारे में
पंचायत, द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित और क्रिटिक्स द्वारा सराही गई एक भारतीय वेब सीरीज़ है. उत्तर प्रदेश के काल्पनिक गाँव फुलेरा पर आधारित, ये सीरीज़ अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार स्टारर) की कहानी है, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है और उसे ग्राम सचिव की नौकरी करनी पड़ रही है.
इस शो में जितेंद्र कुमार, संविका, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है. अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी और आम लोगों जैसे किरदारों के लिए मशहूर इस शो के फिलहाल चार सीज़न आ चुके हैं और यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए अवेलेबल हैं.
ये भी पढ़ें:-गुड लुकिंग नहीं थीं Priyanka Chopra, 'अंदाज' के लिए एक्ट्रेस ने कराई थी नाक की सर्जरी, डायरेक्टर ने किया खुलासा

