'पार्लर जाओ फेशियल कराओ', जब लुक की वजह से झेला रिजेक्शन, अब 'पंचायत' के 'बिनोद' का छलका दर्द
Panchayat: पंचायत में बिनोद के किरदार से फेमस हुए अशोक पाठक के रंग रूप की वजह से उनके हाथ से बड़े बजट की फिल्म निकल गई थी. एक्टर ने अब बताया कि प्रोड्यूसर ने उन्हें पार्लर जाने की सलाह दी थी.

टीवीएफ सीरीज़ 'पंचायत' में बिनोद का किरदार निभाकर अशोक पाठक ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्हें उनके लुक्स की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा था.इस दौरान अशोक ने ये भी बताया कि एक प्रोड्यूसर ने तो उन्हें अजब सलाह दे डाली थी.
लुक की वजह से झेला रिजेक्शन
दरअसल इंडिया टुडे से एक बातचीत के दौरान अशोक पाठक अपने करियर के कठिन दौर को याद किया और बताया कि उन्हें अपने लुक की वजह से फिल्म से हाथ धोना पड़ा था. अशोक ने खुलासा किया, "मैं फिल्म का नाम नहीं बताना चाहूंगा, लेकिन ये एक बड़े बजट की फिल्म थी. मेरा ऑडिशन हो चुका था, और उस प्रोजेक्ट में मेरा रोल एक अहम रोल था, सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन मुझे फाइनल कॉल नहीं मिल रही थी. मैं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से मिल चुका था, लेकिन लगभग एक हफ्ते तक किसी ने मुझे कॉल नहीं किया. मुझे लगा कि शायद उस रोल के लिए लुक्स की कोई ज़रूरत होगी, शायद पोस्टर से कुछ लेना-देना होगा."
View this post on Instagram
पार्लर जाकर फेशियल कराने की मिली सलाह
अशोक ने आगे बताया, "एक हफ़्ते बाद, मुझे फ़ोन आया और उन्होंने कहा, 'तुम किसी ब्यूटी पार्लर जाकर फेशियल क्यों नहीं करवा लेते?' मुझे बताया गया कि मेरे चेहरे पर थोड़ी शाइन और चार्म आ जाएगा. मुझे अंदर ही अंदर पता था कि कुछ नहीं बदलेगा, फिर भी मैं पार्लर गया और फेशियल करवाया. फिर मैंने अच्छा दिखने के लिए रात को सोने से पहले हल्दी लगाने जैसे घरेलू नुस्खों का सहारा लिया."
अभिनेता ने याद करते हुए कहा, "मैं लोगों से कहा करता था कि मैं अपने चेहरे और लुक्स पर ध्यान दे रहा हूं, लेकिन मैंने ज़्यादा मेहनत नहीं की, बस एक दिन पार्लर चला गया. मेरे लिए वो मुश्किल दौर था क्योंकि मैं दूसरों को अपने सामने ऑडिशन देते और सेलेक्ट होते देख सकता था."
आखिरकार मिला किरदार निभाने का मौका
हालांकि, जल्द ही अशोक की किस्मत भी बदली. अभिनेता ने आगे कहा, "आखिरकार, मुझे वो किरदार निभाने का मौका मिला जिसके लिए मैंने ऑडिशन दिया था, क्योंकि उन्हें कोई ऐसा नहीं मिला जो मेकर्स की उम्मीदों पर खरा उतर सके. और फिर, उन्होंने मुझे वैसे ही लिया जैसा मैं था. मुझे लगता है कि अगर आपका काम साफ़-सुथरा और उम्दा है, तो वे लुक्स के साथ समझौता कर सकते हैं क्योंकि वे टैलेंट के साथ समझौता नहीं करते. अगर आप नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को देखें, तो वह शुरुआत में बहुत अलग दिखते थे, और अब वह मैगज़ीन के कवर पर भी हैं."
View this post on Instagram
‘पंचायत 5’ की हुई अनाउंसमेंट
इस बीच, प्राइम वीडियो और द वायरल फीवर (TVF) ने 'पंचायत' के पाँचवें सीज़न की ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दी है. जिसका प्रीमियर 2026 में होगा. यह फैसला सीज़न 4 की सक्सेस के बाद लिया गया है. 24 जून को लॉन्च हुए इस नए सीज़न को फैंस और क्रिटिक्स दोनों से शानदार रिव्यू मिला था. बता दें कि 'पंचायत सीज़न 4' में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक और अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में थे.
ये भी पढ़ें:-कौन हैं जार्जीना डिसिल्वा? आदित्य रॉय कपूर संग फैले हैं डेटिंग के रूमर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















