New Netflix Releases: 15 से 30 सितंबर तक नई फिल्मों और शोज से गुलजार रहेगा नेटफ्लिक्स, नोट कर लें एक-एक की रिलीज डेट
New Netflix Releases: सितंबर का महीना खत्म होने में 15 दिन बाकी है, हालांकि नेटफ्लिक्स पर नई फिल्में और सीरीज के रिलीज होने का सिलसिला खत्म नही हुआ है, 15 से 30 सितंबर तक कई नई शोज रिलीज होंगे

सितंबर 2025 के 15 दिन बीत चुके हैं और अब महीने के 15 दिन और बाकी हैं. एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए इन 15 दिनों में एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी. इनकी लिस्ट और रिलीज डेट हम आपको यहां बता रहे हैं.
1670: सीजन 2
पोलैंड की सीरीज '1670: सीजन 2' एक सटायरिकल कॉमेडी है. इस सीरीज का पहला सीजन दिसंबर 2023 में रिलीज हुआ था. अब इस सीरीज का सेकेंड सीजन 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' इसी महीने रिलीज हो रही है. आर्यन इस सीरीज से डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य, सहर बंबा और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान कैमियो में दिखेंगे.
शी सेड मे बी
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शी सेड मे बी' 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी. बुकेट अलाकुस और एनजीओ द शॉ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सरकन केयूलू और कादजा रेमन जैसे स्टार्स नजर आएंगी.
ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3
'ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3' एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर सीरीज है. ताओ त्सुचिया और केंटो यामाजाकी स्टारर ये वेब सीरीज भी 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
हाउस ऑफ गिनीज
'हाउस ऑफ गिनीज' एक हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज है. ये भी 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. स्टीवन नाइट की इस सीरीज में 8 एपिसोड गे. इस होंेसीरीज में सत्ता के संघर्ष देखने को मिलेंगे.
फ्रेंच लवर
'फ्रेंच लवर' एक रोमांटिक फिल्म है जिसे लिजा नीना रीव्स ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 26 सितंबर को रिलीज होगी. 'फ्रेंच लवर' में उमर से, सारा गिरोदो और पास्कल आर्बिलेट जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं.
नाइटमेयर ऑफ नेचर: केबिन इन द वुड्स
'नाइटमेयर ऑफ नेचर: केबिन इन द वुड्स' एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है. यूएस की ये डॉक्यूमेंट्री 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
Source: IOCL

























