Lust Stories 2 में नीना गुप्ता का 'दादी मां' बनना क्यों था जरूरी, एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Neena Gupta In Lust Stories 2: एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया कि लस्ट स्टोरीज 2 में उनका दादी मां का रोल निभाना क्यों बहुत जरूरी था. उन्होंने कॉलेज के दिनों का किस्सा याद करते हुए बताई वजह.

Neena Gupta In Lust Stories 2: 'लस्ट स्टोरीज 2' का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया है. यह चार छोटी-छोटी फिल्मों का कलेक्शन है, जिसे आर बाल्की, कोंकणा सेनशर्मा, अमित शर्मा और सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. आर बाल्की की स्टोरी में नीना गुप्ता, मृणाल ठाकुर और अंगद बेदी हैं. नीना कहानी में दादी मां के रोल में नजर आ रही हैं. वह अंगद और मृणाल को सेक्स के बारे में सलाह देती नजर आ रही हैं.
ट्रेलर से उनके डायलॉग काफी पॉपुलर हो रहे हैं. नीना, अंगद और मृणाल को कह रही हैं- ''एक छोटी सी गाड़ी लेने से पहले टेस्ट ड्राइव करते हो ना, तो शादी से पहले नो टेस्ट ड्राइव?'' नीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने क्यों स्क्रीन पर 'दादी मां' बनने के लिए हामी भरी और कैसे उनके कैरेक्टर से लोग अब सेक्स की बातें करनी शुरू कर चुके हैं.
दादी मां बनने पर बोलीं नीना
इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्होंने 'दादी मां' के रोल के लिए क्यों हां कहा. इस पर उन्होंने जवाब दिया- ''क्योंकि जो मैं कह रही हूं, वह अगर दादी मां नहीं कहती तो इसका ज्यादा असर नहीं पड़ रहा होता. इसलिए जो हम फिल्म में कहना चाहते थे, वह दादी मां का कैरेक्टर कह रहा है.''
View this post on Instagram
मुझे सेक्स के बारे में कुछ पता नहीं था
नीना का कहना है कि युवा जेनरेशन को सेक्स के बारे में पता होना चाहिए. अपने समय को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जब तक वह कॉलेज में थीं, तब तक उन्हें सेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपने पेरेंट्स को अलग-अलग बेडरूम में सोते नहीं देखा था. '' हमें सेक्स के बारे में कुछ नहीं पता था. मेरी मम्मी ने मुझे कभी सेक्स के बारे में नहीं बताया, पीरियड्स के बारे में नहीं बताया था. जब मैं कॉलेज में थी तो मेरी मम्मी इतनी सख्त थीं कि वह मुझे मेरी गल्फ्रेंड्स के साथ फिल्म देखने भी नहीं जाने देती थीं.''
नीना ने बताया कि जब वह कॉलेज में थीं तो उन्हें लगता था कि किसिंग से प्रेग्नेंट हुआ जा सकता है. '' पहले के समय में लड़की की शादी से पहले उन्हें कुछ जानकारी दी जाती थी. उन्हें बताया जाता था कि पहली रात को क्या होगा? जिसेस लड़कियां डर ना जाए या लड़का भाग ना जाए. उस समय लड़कियों को कहा जाता था कि बच्चा पैदा करना उनका काम है.''
आज भी ज्यादा कुछ नहीं बदला
नीना ने आगे बताया कि यह सब आज भी होता है. अभी भी ज्यादा कुछ नहीं बदला है. इसलिए उन्हें लगता है कि 'लस्ट स्टोरीज 2' जरूरी है और उनके रोल ने इस बारे में बातचीत शुरू कर दी है.
'लस्ट स्टोरीज 2' नेटफ्लिक्स पर 29 जून,2023 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL






















