Mirzapur Season 4: प्राइम वीडियो पर कब स्ट्रीम हो सकती है Pankaj Tripathi की सीरीज, जानें expected रिलीज डेट
Mirzapur Season 4: पंकज त्रिपाठी और अली फजल की सीरीज मिर्जापुर सीजन 4 का फैंस क बेसब्री से इंतजार है. हर कोई जानना चाहता है कि सीरीज का चौथा पार्ट प्राइम वीडियो पर कब रिलीज होगा.

वेब सीरीज मिर्जापुर जबसे आई थी तब से छाई हुई है. इसकी तीन सीजन आए हैं और तीनों को ही लोगों ने बहुत पसंद किया है. शो में पावर की लड़ाई दिखाई गई है जिसके लिए कोई भी कुछ भी करने को तैयार होता है. मिर्जापुर का सीजन 3 एक शॉकिंग नोट पर खत्म किया गया है. जिसकी वजह से सीजन 4 को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट हैं. हर कोई जानना चाहता है कि सीजन 4 कब आएगा.
कब रिलीज होगी मिर्जापुर 4
रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर 4 इस साल के आखिर में आ सकता है या इसे 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा. इसके पिछले पार्ट्स की तरह ये भी प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. प्राइम वीडियो की ये सबसे बड़ी सीरीज में से एक हैं जिसे लोगों का खूब प्यार मिला है.
सीजन 4 में क्या होने वाला है
मिर्जापुर के तीसरे सीजन में दिखाया गया कि कैसे गुड्डू पंडित मिर्जापुर में कंट्रोल कर लेते हैं लेकिन सत्ता पर उसकी पकड़ अभी भी कमजोर है. मिर्जापुर सीजन 4 इस बात पर फोक्सड होगा कि क्या गुड्डू अपना दबदबा कायम रख पाता है या उसे चुनौती देने के लिए नए दुश्मन आएंगे.
कालीन भैया की होगी वापसी
चौथे सीजन में जो सबसे खास होने वाला है वो ये है कि कालीन भैया की वापसी हो सकती है. उनकी वापसी से पूरी सत्ता में बदलाव आ जाएगा. एक बार फिर राजनीति मिर्जापुर में पलटती हुई नजर आएगी. साथ ही कई सारे शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इन सभी चीजों की वजह से मिर्जापुर 4 को लेकर एक्साइटमेंट बहुत हाई है.
ये है कास्ट
मेकर्स ने हालांकि अभी तक ऑफिशियल कास्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन कुछ मेन किरदार तो नजर आने ही वाले हैं. शो में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, शत्रुघ्न त्यागी और ईशा तलवार नजर आएंगे. इसके अलावा कौन से नए चेहरे देखने को मिलेंगे इसका खुलासा नहीं हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























