Malaika Arora के रियलिटी शो का प्रोमो जारी, खुद के एक्टिंग करियर पर कसा मजेदार तंज- Video
Malaika Arora Reality Show: इस रिएलिटी शो में मलाइका अपनी जिंदगी के अनछुए पहलुओं पर बात करती नजर आएंगी. लेटेस्ट प्रोमो में एक्ट्रेस अपने अभिनय करियर और फिल्मी लाइफ पर तंज करती नजर आ रही हैं.

Malaika Arora Reality Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने अपकमिंग रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' के जरिए फैंस के बीच वापसी करने जा रही हैं. मलाइका के रिएलिटी शो का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है.
मलाइका ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
मलाइका का ये शो 5 दिसंबर को डिज़्नी + हॉटस्टार पर प्रीमियर होने जा रहा है. कुछ दिनों पहले, मलाइका इसका एक प्रोमो भी शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस अपनी उम्र, कपड़े, लव लाइफ और फैशन को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देती नजर आ रही हैं.
खुद के इंट्रोडंक्शन पर भड़कती दिखीं मलाइका
इस रिएलिटी शो में मलाइका अपनी जिंदगी के अनछुए पहलुओं पर बात करती नजर आएंगी. लेटेस्ट प्रोमो में एक्ट्रेस अपने अभिनय करियर और फिल्मी लाइफ पर तंज करती नजर आ रही हैं. प्रोमो में मलाइका शो के इंट्रोडक्शन वाले हिस्से की शूटिंग कर रही हैं. एक वॉयसओवर ने उन्हें 'टॉप बॉलीवुड फीमेल एक्टर' कहा जाता है तो वह उसे वहीं रोक देती हैं और कहती हैं, "रुको, रुको, रुको. टॉप फीमेल एक्टर? 'हाउसफुल 2' देखी है ना? कुछ और बोल दो!” फिर 'भारत की सबसे प्यारी हस्ती' कहे जाने पर भी मलाइका बीच में आ जाती हैं और कहती हैं, "एक सेकंड रुको.. प्रिय हस्ती? मुझे सिर्फ चलने के लिए ट्रोल किया जाता है. हमें कुछ और कहने की जरूरत है, दोस्तों.
रिएलिटी शो को शो रियल रखो
इसके बाद प्रोमो में मलाइका और उनकी जिंदगी के संघर्ष और करियर की अनसुनी बातों का जिक्र होता है, जिस पर मलाइका और भड़क जाती हैं और कहती हैं- दोस्तों, मलाइका हूं, मलाला नहीं. हर कोई जानता है कि मेरी सारी प्रॉब्लम पहली लाइफ में ही रही हैं, ये एक रियलिटी शो है, क्या हम इसे रियल रख सकते हैं?”
View this post on Instagram
इसके बाद प्रोमो में मलाइका अपने बारे में खुद बात करती हैं और इस रिएलिटी शो को एकदम रियल रखने की बात कहकर दर्शकों को जबरदस्त मसाला देने का वादा करती हैं. 'मूविंग इन विद मलाइका' का नया प्रोमो दमदार है.
यह भी पढ़ें- Adipurush में प्रभास के कैरेक्टर को डब करने पर Sharad Kelkar बोले- 'लकी हूं कि भगवान राम की आवाज बना'
Source: IOCL























