Maidaan OTT Release Date: ओटीटी पर रिलीज हुई अजय देवगन की 'मैदान', साथ में है एक ट्विस्ट
Maidaan OTT Release Date: अजय देवगन की फिल्म मैदान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है.

Maidaan OTT Release Date: ईद के मौके पर अजय देवगन फिल्म मैदान लेकर आए थे. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां से हुआ था. दोनों ही फिल्मों को ना ईद का फायदा मिला और ना ही ऑडियन्स को पसंद आई. बड़े बजट की ये फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं कमा पाई है. रिलीज के एक महीने बाद अब मैदान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. मगर मैदान के ओटीटी रिलीज के साथ एक ट्विस्ट भी है.
मैदान को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उनके साथ प्रियामणि लीड रोल में नजर आईं हैं. 250 करोड़ के बजट में बनीं मैदान बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 70 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई है. अब देखना होगा ओटीटी पर भी ये लोगों को पसंद आती है या नहीं.
इस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
अजय देवगन और प्रियामणि की मैदान प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों ही सबटाइटल्स के साथ रिलीज हुई है. हालांकि इसकी रिलीज के साथ एक ट्विस्ट भी है. अभी आपको ये फिल्म देखने के लिए 349 रुपए का रेंट देना पड़ेगा. जी हां अभी मैदान प्राइम वीडियो रेंटल बेसिक में आई है. अगर आपको फ्री में प्राइम पर ये फिल्म देखनी है तो दो और हफ्तों का इंतजार करना पड़ेगा. दो हफ्ते बाद ये फिल्म फ्री हो जाएगी.
View this post on Instagram
मैदान की बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.ये इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. फिल्म में अजय ने कोच का ही किरदार निभाया है. क्रिटिक्स को ये फिल्म काफी पसंद आई है. उन्होंने इसकी तारीफ भी की है लेकिन ऑडियन्स को ये फिल्म इंप्रेस नहीं कर पाई है.
क्लैश का हुआ नुकसान
अजय देवगन की मैदान को अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां के क्लैश से बहुत नुकसान हुआ है. क्लैश की वजह से ऑडियन्स बंट जाती है जिसका सीधा असर कलेक्शन पर पड़ता है. ऐसा सिर्फ मैदान नहीं बल्कि बड़े मियां छोटे मियां के साथ भी हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















