L2 Empuraan OTT Release: ओटीटी पर इस दिन रिलीज हो रही है मोहनलाल की 'एल2 एम्पुरान', लेकिन ये है ट्विस्ट
L2 Empuraan OTT Release: मोहनलाल की हालिया रिलीज फिल्म एल2 एम्पुपरान थिएट्रिकल रिलीज के एक महीना पूरा करने से पहले ही ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकेंगे?

L2 Empuraan OTT Release: मोहनलाल स्टारर और पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित, एक्शन थ्रिलर ‘एल 2: एम्पुरान’ या ‘एम्पुरान - लूसिफ़ेर 2’ 27 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 2019 की फ़िल्म लूसिफ़ेर की सीक्वल एल2 एम्पुरान ने दुनिया भर में 260 करोड़ रुपये से ज्यादा के ग्रॉस कलेक्शन के साथ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस फिल्म ने कई बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड भी तोड़े हैं.
इसने मलयालम सिनेमा में 67 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड ओपनिंग की. इतना ही नहीं ये विदेशी बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मलयालम फ़िल्म भी बनी. ये 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फ़िल्म भी बन गई है. वहीं अब ‘एल 2: एम्पुरान’ थिएट्रिकल रिलीज के एक महीना पूरा होन से पहले ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकते हैं?
ओटीटी पर कब और कहां रिलीड होगी ‘एल 2: एम्पुरान’?
सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने के भीतर, ‘एल 2: एम्पुरान’ की स्ट्रीमिंग 24 अप्रैल से जियो हॉटस्टार पर शुरू हो जाएगी. OTT प्लेटफ़ॉर्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ अपडेट शेयर करते हुए लिखा है, "एल 2: एम्पुरान 24 अप्रैल से जियो हॉटस्टार पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ में स्ट्रीम होगी." हालांकि फिल्म के हिंदी डब वर्जन की स्ट्रीमिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है.
View this post on Instagram
विवाद में फंस गई थी ‘एल 2: एम्पुरान’
मोहनलाल स्टारर और पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित इस फिल्म को 2002 के गुजरात दंगों को लेकर दिखाए गए एक सीन की वजह से राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ा था और केरल के हिंदुत्व संगठनों ने इसके बहिष्कार का आह्वान किया था. भारी हंगामे के बाद, मोहनलाल ने एक बयान साझा करते हुए कहा कि एम्पुरान टीम को लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का खेद है, और निर्माताओं ने स्वेच्छा से 24 कट के साथ फिल्म को फिर से सेंसर किया है, री सेंसर्ड वर्जन ही जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगा.
‘एल 2: एम्पुरान’ स्टार कास्ट
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा, एल2: एमपुरान में मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, एंड्रिया तिवादर, जेरोम फ्लिन, एरिक एबौनी, सुकांत गोयल, निखत खान, कार्तिकेय देव, फाजिल और सूरज वेंजारामूडु सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं.
Source: IOCL





















