Kuberaa OTT Release: कितनी मोटी रकम में बिके 'कुबेर' के ओटीटी राइट्स? कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, जानें-डिटेल्स
Kuberaa OTT Release: धनुष की 'कुबेर' की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई है. वहीं अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी आ गई है. चलिए जानते हैं ये कब और कहां स्ट्रीम होगी?

Kuberaa OTT Release: धनुष और नागार्जुन अक्किनेनी स्टारर फिल्म 'कुबेर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 'फिदा' फेम शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित, ये सोशल-ड्रामा थीम वाली फिल्म पिछले दो सालों से बन रही थी. फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज क्रिएट हो गया था और इसकी के साथ इसकी बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत हुई. वहीं फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज डिटेल्स जानने के लिए भी एक्साइटेड है. चलिए जानते हैं 'कुबेर' थिएट्रिकल रिलीज के बाद ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी?
'कुबेर' के ओटीटी राइट्ल की डील कितने करोड़ में हुई?
'कुबेर' में धनुष और नागार्जुन जैसे दो बड़े स्टार्स की वजह से इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. इसी के साथ इसकी ओटीटी डील भी तगड़ी हुई है. बता दें कि ओटीटी प्ले के मुताबिक, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने कथित तौर पर फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि धनुष और नागार्जुन स्टारर किसी भी फिल्म के लिए ये अब तक की सबसे मोटी ओटटी डील है.
'कुबेर' ओटीटी पर कब होगी रिलीज?
मोटी ओटीटी डील के बाद, 'कुबेर' सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने के भीतर अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म क्रू के एक मेंबर ने बताया है कि ये फिल्म जुलाई 2025 के तीसरे हफ्ते में ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आ जाएगी. मेकर्स में से एक, सुनील नारंग ने भी पुष्टि की है कि ओटीटी राइट्स बहुत बड़ी रकम में बेचे गए हैं.
'कुबेर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'कुबेर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कुबेर' ने रिलीज के पहले दिन 13 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म की कमाई में वीकेंड पर तेजी आने की उम्मीद है और कहा जा रहा है कि ये 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि 'कुबेर' बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
ये भी पढ़ें:-खूब दौलतमंद हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, करोड़ों में है नेटवर्थ, जानें- कहां-कहां से करते हैं कमाई?
Source: IOCL





















