बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को तरसी, ओटीटी पर आते ही हिट फिल्म को दे दी मात, सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे दर्शक
Ormax Media List : सोमवार के दिन ओरमैक्स इंडिया ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा व्यूज बटोरने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट शेयर कर दी है. देखिए कौन किस नंबर पर रहा.

ओरमैक्स इंडिया की लिस्ट में इस बार ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में साउथ का कब्जा रहा. लिस्ट में पहले नंबर पर विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ का कब्जा रहा. वहीं बॉलीवुड की सिर्फ एक ही फिल्म इसमें शामिल हो पाई. तो चलिए देखते हैं कौन सी फिल्म टॉप 5 में जगह बना पाई है.
किंगडम - विजय देवरकोंडा की हालिया रिलीज फिल्म ‘किंगडम’ भले ही बड़े पर्दे पर कुछ ना चली हो, लेकिन ओटीटी पर बवाल काट रही है. फिल्म को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा व्यूज मिले. इसे 2.8 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
थलाइवन थलाइवी - विजय सेतुपति की रोमांटिक ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस लिस्ट में फिल्म 2.6 मिलियन व्यूज बटोरकर दूसरे नंबर पर रही है. फिल्म 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर घर बैठे ही देख सकते हैं.
मार्गन - विजय एंटनी की तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म को भी ओटीटी पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने लिस्ट में 2.4 मिलियन व्यूज के साथ तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
मां - काजोल की फिल्म हॉरर फिल्म ‘मां’ इकलौती बॉलीवुड फिल्म है. जो इस लिस्ट में शामिल हो पाई है. फिल्म को 2.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. फिल्म में काजोल के साथ आर माधवन भी अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपल्बध है.
हरी हरा वीरा मल्लू - साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ ने 2.0 मिलियन के साथ पांचवें नंबर पर कब्जा किया है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जो सनातन धर्म की रक्षा और कोहिनूर हीरे की खोज के जरिए मुगलों के खिलाफ विद्रोह की कहानी दिखाती है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइन वीडियो पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
मृदुल तिवारी vs तान्या मित्तल: कौन है ज्यादा अमीर? फॉलोवर्स में कौन है टॉप पर?
Source: IOCL























