Khakee The Bengal Chapter: क्राइम थ्रिलर ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ कब और कहां हो रही रिलीज? जानें यहां
Khakee The Bengal Chapter: ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ काफी सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया है. चलिए जानते हैं ये कब और कहां रिलीज होगी?

Khakee The Bengal Chapter Release Date And Time: साल 2023 में ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया दया था. अब इस क्राइम थ्रिलर का दूसरा सीजन ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ रिलीज होने जा रहा है. इस सीरीज का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसके बाद से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं.
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ कब होगी रिलीज?
बंगाल की पृष्ठभूमि पर सेट की गई ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की कहानी पॉलिटिक्स, क्राइम, लॉ एनफोर्समेंट और करप्शन की जटिल दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है. क्राइम ड्रामा सीरीज़ 20 मार्च, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी. प्लेटफ़ॉर्म ने हाल ही में एक्स पर इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया था और कैप्शन में लिखा था, "पुलिस, गैंगस्टर, और सरकार- इस चक्रव्यूह में कौन है सबसे शातिर? देखें ‘खाकी द बंगाल चैप्टर’, 20 मार्च को, केवल नेटफ्लिक्स पर!"
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की क्या है कहानी?
2000 के दशक की शुरुआत में कोलकाता में सेट की गई सीरीज आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा (जीत स्टारर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गैंगस्टरों और भ्रष्ट राजनेताओं द्वारा शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के मिशन पर हैं. एक सम्मानित अधिकारी की दुखद मौत के बाद, मैत्रा राजनीतिक भ्रष्टाचार और आपराधिक नेटवर्क की उलझी हुई दुनिया में गहराई तक उतरते हुए, व्यवस्था बहाल करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता है. सीरीज में जीत ने आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा की भूमिका निभाई है, और प्रोसेनजीत चटर्जी ने पॉलिटिशियन बरुण रॉय की भूमिका निभाई है. चित्रांगदा सिंह ने भी इस शो में अहम रोल प्ले किया है. वहीं ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, पूजा चोपड़ा और मिमोह चक्रवर्ती ने भी सीरीज में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:-ऑफिस पार्टी में लगना है ग्लैमरस, तो जाह्नवी कपूर के कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन,यकीन मानिए पूरी महफिल लूट लेंगी
टॉप हेडलाइंस

