Kesari Chapter 2 OTT Deal: ओटीटी पर 'केसरी चैप्टर 2' को मिली महंगी डील, कितने में बिकी Akshay Kumar की फिल्म, जानें
Kesari Chapter 2 OTT Deal: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को ओटीटी डील पर अच्छी डील मिली है. जानिए इस फिल्म को किस ओटीटी ने खरीदा है और ये डील कितने करोड़ में हुई है.

Kesari Chapter 2 OTT Deal: जालियावाला बाग नरसंहार पर बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' इन दिनों थियेटर्स में चल रही है. अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए तारीफें मिल रही हैं. कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. केसरी चैप्टर 2 के ओटीटी रिलीज को लेकर भी कंफर्म खबर आ चुकी है. आपको बताते हैं कि ये फिल्म थियेटर के बाद ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. और इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स कितने में बिके हैं.
केसरी चैप्टर 2 ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म (Kesari Chapter 2 OTT Release Platform)
- अक्षय कुमार की इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स जियो हॉटस्टार ने खरीदे हैं. थियेटर से उतरने के बाद 'केसरी चैप्टर 2' फिल्म जियो हॉट स्टार पर रिलीज होगी.
केसरी चैप्टर 2 ओटीटी रिलीज डेट (Kesari Chapter 2 OTT Release Date)
- 'केसरी चैप्टर 2' की कंफर्म रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 20 जून 2025 के आस पास ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.
केसरी चैप्टर 2 ओटीटी डील (Kesari Chapter 2 OTT Deal Price)
- 'केसरी चैप्टर 2' को ओटीटी पर बेहद महंगी डील मिली है. 123telugu की रिपोर्ट के मुताबिक जियो हॉट स्टार ने 'केसरी चैप्टर 2' के डिजिटल राइट्स को 105 करोड़ में खरीदा है.
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म 'केसरी 2' को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म करीब 100-150 करोड़ के बजट में बनी है.

'केसरी चैप्टर 2' को मिले पॉजिटिव रिस्पॉंस के बाद 'केसरी चैप्टर 3' आने की खबर भी कंफर्म हो गई है. अक्षय कुमार ने ही ये गुड न्यूज़ दी है. केसरी चैप्टर 3 की कहानी हरि सिंह नलवा पर आधारित होगी. वे सिख खालसा फौज के पहले कमांडर-इन-चीफ थे.
‘केसरी चैप्टर 2’ स्टारकास्ट
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं. अक्षय इस फिल्म में कोर्ट रूम में जलियांवाला का सच दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ दहाड़ते दिखे हैं. अक्षय का ये रोल ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है. क्रिटिक्स इसे अक्षय का कमबैक भी मान रहे हैं.
अक्षय कुमार ने रिलीज के बाद एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'केसरी चैप्टर 2 फिल्म मैं सिर्फ़ एक कलाकार की हैसियत से नहीं बल्कि एक भारतीय के तौर पर कर रहा हूँ.'
View this post on Instagram
वहीं, इस फिल्म में आर माधवन वकील नविल मेककिनले के किरदार में हैं. माधवन इसमें ब्रिटिश राज की ओर से कोर्ट में अक्षय का सामना करते हैं.
‘केसरी 2’ में अनन्या पांडे वकील दिलरीत गिल के किरदार में हैं. अनन्या पांडे को भी इस फिल्म के लिए काफी तारीफें में मिल रही हैं. इसमें वो अब तक के सबसे अलग रोल में दिखी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























