अक्षय कुमार ने मुंबई में बेचा ऑफिस स्पेस, जानें- कितने करोड़ का कमाया मुनाफा
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने एक बार फिर मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी बेच दी है. केसरी 2 एक्टर की ये प्रॉपर्टी लोअर परेल में थी. चलिए जानते हैं एक्टर ने कितना मुनाफा कमाया है.

Akshay Kumar Sold His Property: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म केसरी 2 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टर की फिल्म को खूब तारीफ मिल रही है. इन सबके बीच अक्षय कुमार ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी बेच दी है. चलिए जानते हैं एक्टर को कितना मुनाफा हुआ है.
अक्षय कुमार ने कितने मुनाफे में बेची प्रॉपर्टी
स्क्वायर यार्ड्स द्वारा प्राप्त प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मुंबई के प्राइम बिजनेस डिस्ट्रिक्ट लोअर परेल में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी 8 करोड़ रुपये में बेची है. अभिनेता ने 2020 में ऑफिस स्पेस 4.85 करोड़ रुपये में खरीदी था. यानी पांच साल बाद एक्टर ने प्रॉपर्टी बेचकर 65 फीसदी मुनाफा कमाया है.
लोअर परेल में कई सेलेब्स की हैं प्रॉपर्टीज
बता दें कि प्रॉ प्रीमियम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स वन प्लेस लोढ़ा में स्थित, ऑफिस 1,146 वर्ग फुट के कारपेट एरिया में फैला हुआ है. खरीदारों, विपुल शाह और कश्मीरा शाह को इस डील में दो कार पार्किंग स्पेस भी मिले हैं, जो ऑफिशियली 16 अप्रैल, 2025 को रजिस्टर्ड की गई थी. ट्रांजेक्शन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस के साथ स्टांप ड्यूटी के रूप में 48 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. लोअर परेल मुंबई के टॉप कमर्शियल और रेजिडेंशियल इलाकों में से एक है. स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, अमीश त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी जैसी मशहूर हस्तियों की भी इस क्षेत्र में संपत्तियां हैं.
अक्षय कुमार अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की बेच चुके हैं प्रॉपर्टी
बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल के महीनों में मुंबई में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची हैं, जिसमें बोरीवली के ओबेरॉय स्काई सिटी में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा के तीन अपार्टमेंट शामिल हैं. इंडेक्सटैप के अनुसार, फरवरी में, उन्होंने और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने मुंबई के ओबेरॉय 360 वेस्ट में अपने लक्जरी सी-व्यू अपार्टमेंट को 80 करोड़ रुपये में बेचने के लिए सुर्खियाँ बटोरीं थीं. अक्षय कुमार ने हाल ही में हुए लेन-देन पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















