Kannappa OTT Release: प्रभास और अक्षय कुमार को एक साथ देखने का घर बैठकर मिला मौका, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
Kannappa OTT Release: विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. आपको बताते हैं कब और कहां 'कन्नप्पा' रिलीज होगी.

विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' जून के महीने में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट बहु लंबी-चौड़ी थी. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी नजर आए थे. जब 'कन्नप्पा' से अक्षय कुमार का लुक सामने आया था तभी से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. खास बात ये थी कि इस फिल्म में प्रभास और अक्षय को साथ में देखने का मौका फैंस को मिला था. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
'कन्नप्पा' सिनेमाघरों पर 27 जून को रिलीज हुई थी. ये एक एपिक महाकाव्य फिल्म है. जिससे फैंस को काफी उम्मीदें थीं मगर बॉक्स ऑफिस पर ये वो कमाल नहीं दिखा पाई जैसा मेकर्स ने सोचा था. अब देखना होगा ओटीटी पर इसे कितना पसंद किया जाता है.
कब और कहां होगी रिलीज
'कन्नप्पा' को जिन फैंस ने सिनेमाघरों पर नहीं देखा था वो इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. अब ये ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. 'कन्नप्पा' प्राइम वीडियो पर 4 सितंबर को रिलीज होगी. बस अब फिल्म देखने के लिए आपको सिर्फ 2 दिन का इंतजार करना होगा. दो दिन बाद घर पर बैठकर आप प्रभास और अक्षय कुमार को साथ में देख सकते हैं.
View this post on Instagram
ये है स्टारकास्ट
'कन्नप्पा' की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें विष्णु मांचू के साथ मोहन बाबू, आर सरथकुमार, प्रीति मुखुंधन, मधु, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि अहम किरदार निभाते नजर आए थे. वहीं मोहनलाल, प्रभास, काजल अग्रवाल और अक्षय कुमार का कैमियो था. अक्षय कुमार फिल्म में भगवान शिव के अवतार बने थे वहीं प्रभास ने ऋग्वैदिक देवता रुद्र का किरदार निभाया था.
'कन्नप्पा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइडक करीब 44 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं ये फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी.
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट vs कैटरीना कैफ: कौन है ज्यादा अमीर? दोनों एक्ट्रेसेस की नेट वर्थ में जमीन आसमान का फर्क
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















