India's Got Latent Controversy: अश्लील कमेंट पर विवाद के बीच रणवीर इलाबादिया के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, बोलीं- 'उसे माफ कर दो'
India's Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पर काफी विवाद हो रहा है. वहीं अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत रणवीर के सपोर्ट में उतरी हैं और लोगों से उन्हें माफ करने की अपील की है.

India's Got Latent Controversy: फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के समय रैना के कॉमेडी रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल पूछने पर काफी बवाल मचा हुआ है. रणवीर इलाहाबादिया को काफी ट्रोल किया जा रहा है और उनके खिलाफ कई शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं. हालांकि इन सबके बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत इलाहाबादिया के सपोर्ट में उतरी हैं.
रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत
बता दें कि राखी सावंत ने समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट पर सभी से उन्हें माफ करने की अपील की है. राखी ने रणवीर के माफी मांगने वाली पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा है कि भले ही रणवीर गलत थे, लेकिन उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए. राखी ने लिखा, “इट्स ओके, कभी-कभी कभी-कभी हो जाता है, उसे माफ कर दो. मुझे पता है कि उन्होंने गलत किया है, लेकिन उसे माफ कर दो.''
दिलचस्प बात यह है कि राखी सावंत भी इंडियाज़ गॉट लेटेंट के पिछले एपिसोड में नजर आई थीं.
View this post on Instagram
रणवीर,समय रैना सहित कई के खिलाफ शिकायत दर्ज
इन सबके बीच बता दें कि समय रैना और आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और प्र रणवीर इलाहादिया सहित कई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. एफआईआर में उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं का इस्तेमाल करते हुए शो में अश्लील और स्पष्ट यौन सामग्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है.
क्या है पूरा विवाद
यह विवाद इंडियाज़ गॉट लेटेंट के हालिया एपिसोड के दौरान बियरबाइसेप्स के नाम से मशहूर इलाहाबादिया द्वारा एक कंटेस्टेंट से पूछे गए अश्लील सवाल के बाद शुरू हुआ है, उन्होंने कथित तौर पर एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछा था. हालांकि विवाद बढ़ने पर इलाहाबादिया ने एक वीडियो पोस्ट कर माफी भी मांगी. वहीं इस बीच यूट्यूब ने समय रैना के इस एपिसोड को प्लेटफॉर्म से भी हटा दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















