'मंदाकिनी ने टॉपलेस सीन किया, वो कर सकती हैं तो मैं क्यों नहीं', हाउस अरेस्ट कंट्रोवर्सी पर बोलीं गहना वशिष्ठ
Gehana Vasisth Reaction: एजाज खान इन दिनों अपने शो हाउस अरेस्ट को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनके शो में गहना वशिष्ठ भी नजर आ रही हैं. शो को लेकर हो रहे विवाद पर गहना ने रिएक्ट किया है.

Gehana Vasisth Reaction: एक्टर एजाज खान हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. वो आए दिन किसी न किसी कंट्रोवर्सी में फंस जाते हैं. हाल ही में उनका एक शो हाउस अरेस्ट आया है. इस शो के कुछ एपिसोड ही रिलीज हुए हैं और वो विवादों में घिर गया है. एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट को लेकर खूब बवाल हो रहा है. शो में गहना वशिष्ठ भी नजर आईं हैं. शो को लेकर हो रहे बवाल पर अब गहना ने रिएक्ट किया है.
गहना वशिष्ठ के और भी कई लोग इस शो का हिस्सा बने हैं. शो में वल्गर चीजें दिखाई गई हैं. टास्क के नाम पर कंटेस्टेंट अपने कपड़े भी उतारते हुए नजर आते हैं. शो को लेकर उठ रही बैन की मांग पर गहना ने रिएक्ट किया है. गहना ने ये तक कह दिया है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है.
गहना ने कही ये बात
मूवी टॉकीज की रिपोर्ट के मुताबिक गहना ने कहा- 'मुझे टारगेट किया जा रहा है. जो मैंने किया वो बड़ी एक्ट्रेसेस भी कर चुकी हैं. ये उससे अलग नहीं है. राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी ने टॉपलेस सीन किया था. राधिका आप्टे भी टॉपलेस सीन कर चुकी हैं. जब बड़ी एक्ट्रेसेस ऐसा कर सकती हैं तो फिर तब विरोध क्यों नहीं हुआ.'
प्रियंका को लकर भी कही ये बात
गहना ने आगे कहा- 'प्रियंका ने भी एडल्ट सीन दिए हैं. उसे भी वल्गर कहना चाहिए. अगर हॉलीवुड प्रियंका के साथ ऐसे सीन कर रहा है तो वो क्या वल्गर नहीं है. लोग उसके बारे में क्यों कुछ नहीं बोलते हैं. आपको मुझसे प्रॉब्लम है. आप सब लोग ऑनलाइन एडल्ट वीडियोज देखते हैं. वो आपके लिए वल्गर नहीं है. जब कोई महिला बोल्ड सीन करती है तो वो मुद्दा बन जाता है.'
हाउस अरेस्ट शो 18 प्लस कंटेट से भरे उल्लू ऐप पर टेलीकास्ट होता है. ये शो 11 अप्रैल से स्ट्रीम हो रहा है. इस शो में कुछ कंटेस्टेंट को एक घर में हाउस अरेस्ट किया गया है उनका बाहरी दुनिया के कोई कनेक्शन नहीं हैं. शो में कंटेस्टेंट दो ग्रुप में बंटे हुए है.
ये भी पढ़ें: 'मैं अपने घर में एक मज़ाक हूं', क्या शाहरुख खान की बात नहीं मानते बच्चे, एक्टर ने खोला चौंकाने वाला राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















