भुवन बाम या कैरी मिनाटी नहीं, ये है भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर, नेटवर्थ में देता है बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर
India's Richest Youtuber: एक यूट्यूबर है जिनके यूट्यूब चैनल पर 23.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इनकी नेटवर्थ कई सौ करोड़ में हैं और ये रईसी में कई बॉलीवुड सितारों को भी टक्कर देते हैं.

India's Richest Youtuber: डिजिटल इंडिया के दौर में यूट्यूब लोगों के रोजगार का जरिया बन गया है. पढ़ें-लिखे लोगों से लेकर अनपढ़ तक, बच्चों से लेकर बूढ़े तक, यहां तक कि आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक यूट्यूब चैनल से पैसे कमा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर के बारे में बता रहे हैं.
हम जिस अमीर यूट्यूबर की बात कर रहें हैं वो ना तो भुवन बाम हैं और ना ही कैरी मिनाटी हैं. ये वो यूट्यूबर है जो रईसी में कई बॉलीवुड सितारों को टक्कर देता है. ये यूट्यूबर कोई और नहीं बल्कि गौरव चौधरी हैं. जिन्हें दुनिया 'टेक्निकल गुरुजी' के नाम से जानती है.

10 सालों से चला रहे यूट्यूब चैनल
गौरव चौधरी 'टेक्निकल गुरुजी' के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. वे साल 2015 से इस चैनल को चला रहे हैं जिसपर फिलहाल उनके 23.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इस यूट्यूब चैनल पर गौरव आसान भाषा में लोगों को मोबाइल और कंप्यूटर की दुनिया के बारे में जरूरी बातें जानकारियां देते हैं. चैनल पर उनके वीडियोज आते ही वायरल हो जाते हैं और इनपर गौरव को कई-कई मिलियन व्यूज मिलते हैं.

नेटवर्थ में बॉलीवुड सितारों को मात देते हैं गौरव चौधरी
गौरव चौधरी ने यूट्यूबर पर अपने 10 साल की जर्नी में खूब पैसा कमाया है. कई रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 356 करोड़ रुपए है और इस नेटवर्थ के साथ वे भारत के सबसे ज्यादा अमीर यूट्यूबर हैं. रईसी के मामले में गौरव चौधरी ने ना सिर्फ भुवन बाम और कैरी मिनाटी जैसे दिग्गज यूट्यूबर्स को मात दी है, बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में शाहिद कपूर (300 करोड़ नेटवर्थ) और रणवीर सिंह (245 करोड़ नेटवर्थ) का नाम शामिल हैं.

भारत के टॉप 5 रईस यूट्यूबर्स की नेटवर्थ
- गौरव चौधरी- 356 करोड़
- भुवन बाम- 122 करोड़
- अमित भडाना- 80 करोड़
- अजेय नागर(कैरी मिनाटी)- 50 करोड़
- निशा मधुलिका- 43 करोड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























