Fabulous Lives vs Bollywood Wives 3: सुपरस्टार्स की बीवियां खोलेंगी चमक-धमक वाली जिंदगी की पोल, जानें OTT पर कब और कहां देख पाएंगे
Fabulous Lives vs Bollywood Wives Season 3: नेटफ्लिक्स ने अपनी मोस्ट पॉपुलर सीरीज ‘फैब्यूलस लाइव्स वर्सेज़ बॉलीवुड वाइव्स’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं ये शो कब से देख सकेंगे
Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 3: नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘फैब्यूलस लाइव्स वर्सेज़ बॉलीवुड वाइव्स’ एक बार फिर अपने तीसरे सीजन के साथ धमाल मचाने आ रही है. इस शो के जरिये फैंस बी टाउन के बड़े-बड़े स्टार्स की वाइफ की लग्जरी लाइफ को जान पाते हैं. दिलचस्प बात है कि ये स्टार्स वाइफ काफी हाई-फाई लाइफ स्टाइल तो मेंटेन करती ही हैं वहीं रोजमर्रा की जिंदगी में कई चुनौतियों से भी जूझती नजर आती हैं. फैंस को ये शो काफी इंटरेस्टिंग लगता है.
ऐसे में ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज़ बॉलीवुड वाइव्स’ के तीसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट आया है. जी हां आपका फेवरेट स्टार्स वाइव्स का गैंग एक नए ट्विस्ट के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट आया है! यानी एक बार फिर बॉलीवुड सुपरस्टार्स की वाइव्स की लाइफ के कई राज खुलेंगे तो चलिए जानेत हैं इस शो को कब देख पाएंगे?
‘फैब्यूलस लाइव्स वर्सेज़ बॉलीवुड वाइव्स’ सीजन 3 कब देख सकेंगे?
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की बीवियां की चमक-धमक वाली जिंदगी की पोल अब जल्द ही खुलने वाली है. दरअसल ‘फैब्यूलस लाइव्स वर्सेज़ बॉलीवुड वाइव्स’ का सीजन 3 ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाला है. बता दें कि सीजन 3 को नेटफ्लिक्स पर 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.
प्लेटफॉर्म ने इसे शो का नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी स्ट्रीमिंग डेट अनाउंस कर दी है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “ तैयार हो जाइए दोस्तों, ओजी गैंग एक नए सीज़न के साथ वापस आ गया है! और साथ में आ रहे हैं दिल्ली से नए चेहरे और भी ज्यादा ड्रामा के साथ.फैब्युलस लाइव्स वर्सेज़ बॉलीवुड वाइव्स सीज़न 3 18 अक्टूबर को केवल नेटफ्लिक्स पर आएगा!
View this post on Instagram
इस बार ये नए चेहरे हुए हैं शामिल
भावना पांडे, महीप कपूर, नीलम कोठारी सोनी और सीमा किरण सजदेह का फैबुलस लाइव्स का लेवल इस बार और हाई होने वाला है. दरअसल इस बार बॉलीवुड रॉयल्टी रिद्धिमा कपूर साहनी, फैशनिस्टा और फिलेंथ्रोपिस्ट शालिनी पासी, और एंटरप्रेन्योर और ज्वैलरी ब्रांड की फाउंडर कल्याणी साहा चावला भी इस शो में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
शो के दो सीजन रहे हिट
'फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. इस शो के दोनों सीजन में अब तक चार स्टार वाइव्स सीमा सजदेह (पहले सोहेल खान की पत्नी थीं), महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी), भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी) और नीलम कोठारी (समीर सोनी की पत्नी) की चमक-धमक भरी लाइफ देखने को मिली थी. साथ ही इन स्टार्स वाइव्स के कई राज भी सामने आए थे. वहीं शो में नीलम, महीप, सीमा और भावना की स्टॉन्ग बॉन्डिंग की झलक भी मिली थी अब देखने वाली बात होगी की तीसरा सीजन दर्शकों को कितना एंटरटेन करता है.
ये भी पढ़ें: 200 करोड़ की नेटवर्थ, 100 करोड़ का बंगला, कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ती है ये साउथ स्टार