एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल की सगाई पर आखिरकार वरुण सूद ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'दुआ करता हूं..'
Varun Sood On Divya Agarwal Engagement: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने हाल में अचानक इंगेजमेंट करके सनसनी मचा दी थी जिसके बाद एक्ट्रेक के एक्स बॉयफ्रेंड का रिएक्शन सामने आया है.

Varun Sood On Divya Agarwal Engagement: टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने हाल में 5 दिसंबर को बिजनेसमैव अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई की थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी. दिव्या ने साथ में अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें भी इंस्टा पर पोस्ट की. अब दिव्या की सगाई पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद का रिएक्शन सामने आया है.
वरुण और दिव्या के ब्रेकअप से टूटा फैंस का दिल
लंबे समय से वरुण सूद के साथ डेटिंग को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली दिव्या ने अचानक किसी ओर से सगाई करके फैंस को भी झटका दिया है. हालांकि, कुछ महीनों पहले ही वरुण सूद और दिव्या ने अपने ब्रेकअप की घोषणा कर दी थी. सोशल मीडिया पर कपल की बॉन्डिंग को लोग पसंद करते थे. ऐसे में दोनों के ब्रेकअप से फैंस का दिल टूट गया था.
वरुण ने दिया एक्स गर्लफ्रेंड की सगाई पर रिएक्शन
दिव्या की सगाई के बाद एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी और यूजर्स ने मान लिया कि वह उनकी सगाई पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले, वरुण ने एक वीडियो पोस्ट किया था और कैप्शन दिया था: We go on and on....और फिर से, नेटिज़न्स ने मान लिया कि वह दिव्या के साथ अपने ब्रेकअप की ओर इशारा कर रहे थे.
दिव्या को लेकर नहीं हैं लेटेस्ट पोस्ट
वरुण दिव्या की सगाई के बारे में चुप रहे लेकिन जब ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, "मैं इस जोड़े को बधाई देना चाहता हूं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं." वरुण ने कहा, सोशल मीडिया पर उनके किसी भी पोस्ट में दिव्या की सगाई या उनके ब्रेकअप की ओर इशारा नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, "मैंने हाल ही में जो गाना पोस्ट किया है, उसे मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त ने गाया है. यह किसी या किसी पर इशारा नहीं किया गया था घटना किसी के भी जीवन में हो रही है. मेरी कोई भी पोस्ट या ट्वीट किसी से संबंधित नहीं है."
यह भी पढ़ें- Shannon Glamorous PICS: रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं कुमार शानू की बेटी शैनन, एक-एक तस्वीर में ढाती हैं कयामत
Source: IOCL





















