Dipika Kakar की ननद Saba Ibrahim ने रिवील किया बेटे का नाम, जानें क्या है नाम और इसका मतलब!
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. सबा के परिवार में खुशियों का माहौल है. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है और उसका मतलब भी बताया है.

Dipika Kakar Sister In Law: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी मुश्किलों से गुजर रही हैं. दरअसल, दीपिका का हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर का ऑपरेशन हुआ है. इसी बीच दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने अपने ब्लॉग में बेटे का नाम रिवील किया है.बता दें सबा इब्राहिम ने 22 मई 2025 को बेटे को जन्म दिया था.
सबा मां बनने के बाद बेहद खुश हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने धूमधाम से जश्न नहीं मनाय़ा है. इसके पीछे की वजह दीपिका की तबीयत है. ऐसे में सबा ने बहुत ही सिंपल तरीके से ही बेटे का नामकरण किया है.सबा ने ब्लॉग में बताया कि वो ईद के मौके पर ही बेटे का नाम रिवील करने वाले थे, लेकिन लेट हो जाने की वजह से नहीं कर पाए.
View this post on Instagram
साथ ही सबा के पति खालिद नियाज ने बताया कि उन्होंने पहले सोचा था कि दीपिका भाभी के आने के बाद ही वो नाम रिवील करेंगे,लेकिन उनके पेरेंट्स वापस मौदाहा जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें ये काम जल्दी करना पड़ा. बता दें सबा और खालिद ने अपने बेटे का नाम 'हैदर' रखा है.
View this post on Instagram
सब ने बताया नाम का मतलब भी
इस नाम का मतलब इस्लाम में होता है,'Title Of Hazrat Ali'. हैदर नाम का संबंध पैगंबर मुहम्मद के चचेरे भाई अली इब्र अभी तालिब से है, जिन्हें 'अल्लाह का शेर' कहा जाता है. सबा और खालिद ने बताया कि मुहर्म के वक्त ही हमने शायद दुआ की थी, उसी दौरान सोचा था कि बेटे का नाम हैदर रखेंगे. सबा ने बताया कि उनके गांव मौदाहा में मुहर्म के दौरान लोग ऐसा मानते हैं कि जो भी दुआ मांगी जाए वो कुबूल हो जाती है.
ये भी पढ़ें:-ये पुराने डेली सोप देख भूल जाएंगे क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, फुल मसाला और एंटरटेमेंट का मिलेगा तड़का
Source: IOCL





















