Demon Slayer ने बॉक्स ऑफिस पर 4000 करोड़ कमाकर मचाई तबाही, जानें ओटीटी पर कहां होगी रिलीज
Demon Slayer OTT: ओपनिंग डे से ही इस फिल्म की बंपर कमाई देखने को मिल रही है. बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म तहलका मचा ही रही है लेकिन अब ओटीटी पर भी आप इस एन्जॉय कर पाएंगे. जानें ओटीटी रिलीज की डिटेल्स.

जापानी एनिमेटेड फिल्म 'डेमन स्लेयर: कीमेत्सु नो याइबा इनफिनिटी कैसेल' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हर गुजरते दिन के साथ इस फिल्म की कमाई में उछाल ही देखने को मिला है. फिल्म को इतना पसंद किया गया कि पहले ही दिन इसने वर्ल्डवाइड साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए कमा लिए. फिल्म ने 4 दिन में 4200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया.
अब थिएटर्स में सबको इंप्रेस करने के बाद ये फिल्म अब अपने ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार हैं. यहां एक–एक कर जानिए सभी डिटेल्स.
कब और कहां देखें डेमन स्लेयर: इनफिनिटी कैसेल?
'डेमन स्लेयर' की ग्राफिक्स भी बाकी एनिमे फिल्मों की तरह ही नोवल मांगा पर बेस्ड है. 2019 में शुरू हुई इस सीरीज की कहानी तंजीरो कमाडो नाम के एक लड़के की कहानी है. 12 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म थिएटर्स में छप्परफाड़ कमाई कर रही है. इसके साथ ही अब दर्शकों को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का भी इंतजार है.
फोर्ब्स के रिपोर्ट की मानें तो सोनी ने अभी तक इस फिल्म के स्ट्रीमिंग डेट को लेकर कोई भी कंफर्मेशन नहीं दी है. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं बाकी की एनिमे फिल्मों की तरह ही 'डेमन स्लेयर' को भी सेम प्रोसेस से ही रिलीज किया जाएगा.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सोनी के पास अपना खुद का क्रंचीरोल नाम का एनिमे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर सभी एनिमेटेड फिल्मों को उनके थिएट्रिकल रिलीज के 4 से 5 महीने बाद रिलीज किया जाता है. फोर्ब्स के रिपोर्ट के मुताबिक 'डेमन स्लेयर इनफिनिटी कैसेल' अगले साल जनवरी या मिड फरवरी तक सोनी के एनिमे ओटीटी प्लेटफॉर्म क्रंसीरोल पर स्ट्रीम कर सकती है.

बॉक्स ऑफिस पर थम नहीं रही है फिल्म की कमाई
हारुओ सोतोजाकी की एनिमेटेड फिल्म डेमन स्लेयर कीमेत्सु नो याइबा इनफिनिटी कैसेल 12 सितंबर को रिलीज हुई. ओपनिंग डे से ही फिल्म दर्शकों को लगातार इंप्रेस कर ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है. सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में अपने फर्स्ट वीकेंड में 44.5 करोड़ की कुल कमाई की है. इंडिया में एनिमेटेड फिल्मों के बढ़ते क्रेज को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है अब गुजरते दिनों के साथ फिल्म की कमाई में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















