Chhorii 2 Release Date: नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' कब और कहां होगी रिलीज? नोट कर लें तारीख
Chhorii 2: ‘छोरी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं ये फिल्म कब और कहां रिलीज होगी?

Chhorii 2 Release Date: नुसरत भरुचा की अपकमिंग फिल्म ‘छोरी 2’ साल 2021 की हॉरर फिल्म छोरी का मच अवेटेड सीक्वल है. यह नया चैप्टर लोक कहानियों के हॉरर, तिलिस्मी दहशत और अनजानी ताकतों से लड़ने वाली एक मां के अटूट जज़्बे में हमें और भी गहरा लेकर जाता है. बीते दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे देखने के बाद फैंस के रौंगटे खड़े हो गए. चलिए यहां जानते हैं ‘छोरी 2’ सिनेमाघरों में कब रिलीज हो रही है?
कब और कहां रिलीज होगी ‘छोरी 2’?
‘छोरी 2’ के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. बता दें कि भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर छोरी 2 का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा.
View this post on Instagram
ट्रेलर देख लोगों की कांपी रूह
‘छोरी 2’ का ट्रेलर जबरदस्त है. ज़मीन के नीचे बनी अनजान गुफाओं पर आधारित, ‘छोरी 2’ का ट्रेलर दर्शकों को साक्षी की भूतिया दुनिया में वापस लेकर जाता है, जो अब और भी ज़्यादा अंधेरे से भरपूर, घातक और डरावना है. जैसे-जैसे वह अपनी बेटी, इशानी की जान बचाने के लिए शैतानी तिलिस्मी ताक़तों का सामना करती है वैसे-वैसे भूतिया रीति-रिवाज़, भूतिया आकृतियां और बेचैनी बढ़ाने वाली लोक कहानियाँ एक ख़ौफ़नाक माहौल बनाती हैं. सोहा अली खान का रहस्यपूर्ण, 'दासी माँ' का किरदार परेशानी को और भी बढ़ा देता है. यह ट्रेलर डर के पीछे छुपी एक भावनात्मक ज़िंदा रहने की कहानी, बुराई के खिलाफ़ एक मांकी हार न मानने वाली लड़ाई को दिखाता है. ओवरऑल ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाला है.
‘छोरी 2’ स्टार कास्ट
टी-सीरीज़, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन की इस हॉरर फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसमें नुसरत भरुचा ने साक्षी के क़िरदार में वापसी की है. उनके साथ सोहा अली ख़ान ने बहुत अहम भूमिका निभाई है. वहीं गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकारों भी इसमें नज़र आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-जैस्मिन भसीन और अली गोनी कब कर रहे हैं शादी? एक्टर की बेस्टी ने कर दिया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























