कभी भारत में बैन थीं ये हॉलीवुड फिल्में, रिलीज होतीं तो बवाल होता, अब तो ओटीटी पर भी देख सकते हैं
हर साल हॉलीवुड में ऐसी तमाम फिल्में रिलीज होती हैं जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन कई बार हॉलीवुड फिल्मों को इंडिया में बैन किया गया.

हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भारत में भी देखने को मिलता है लेकिन कई बार हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनी जिन्हें भारत में बैन कर दिया गया. भाषा, अश्लीलता या संस्कृति को आहत करने को लेकर भारत में कई हॉलीवुड फिल्मों पर रोक लगा दी गई. लेकिन अब यही फिल्में ओटीटी पर भी अवेलेबल है.
यहां देख सकते हैं भारत में बैन ये हॉलीवुड फिल्में
अगर आप भी सिनेमा लवर हैं और हर तरह की फिल्में देखने के शौकीन है तो भारत में बैन हुई इन फिल्मों का जायका आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट
1. फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे
2015 में इस फिल्म को भारत में रिलीज होने नहीं दिया गया. इस फिल्म में ऐसे कई इंटीमेट सीन्स थे जिसे लेकर विवाद हुआ. हालांकि अब इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. डकोटा जॉनसन और जेमी डोर्नन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में देखे गए थे.

2. कैनिबल फिरोक्स
ये फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इसमें इंसानों और जानवरों के प्रति हिंसा को लेकर कई भयावह दृश्य दिखाए गए थे. इतने इंटेंस सीन्स होने के वजह से सिर्फ भारत ही नहीं 31 देशों ने फिल्म को बैन कर दिया था. लेकिन अब इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

3. इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल डूम
इस एक्शन एडवेंचर फिल्म में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को गलत तरीके से पेश किया गया था. इस फिल्म में हैरिसन फोर्ड ने लीड किरदार निभाया. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. फिल्म की कहानी 1935 में भारत में ब्रिटिश राज के दौरान सेट की गई है.

4. आई स्पिट ऑन योर ग्रेव
1978 में इस फिल्म का निर्देशन मीर जर्ची ने किया था. फिल्म में केमल केटोन ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में गैंग रेप और रिवेंज के इतने डरावने सीन्स थे कि इसे भारत में रिलीज होने से ही बैन कर दिया गया. लेकिन अब आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

5. डर्टी ग्रैंडपा
2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में रॉबर्ट डी–नीरो और जैक एफ्रो को लीड रोल में देखा गया. इस फिल्म में अश्लील डायलॉग और सीन्स को देखकर सेंसर बोर्ड से इस फिल्म पर बैन लगा दी थी. सेंसर बोर्ड का मानना था कि ये फिल्म भारतीय नागरिकों के लिए सही नहीं है. अब आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















