Salman Khan के फैंस को लगेगा बड़ा झटका, Bigg Boss OTT 4 को लेकर सामने आई बुरी खबर
Bigg Boss OTT 4 Big Update: सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खबरों के अनुसार एक्टर का ये शो इस कैंसिल होने वाला है.

Bigg Boss OTT 4 Big Update: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के करोड़ों फैंस हैं. शो के होस्ट एक्टर सलमान खान है. इसलिए ही इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. अब फैंस को बिग बॉस 18 के बाद अब बिग बॉस ओटीटी 4 का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन हाल ही में शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसे सुनकर सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. जानिए क्या है ये लेटेस्ट अपडेट...
क्या कैंसिल हो जाएगा बिग बॉस ओटीटी 4!
दरअसल बिग बॉस से जुड़ी अपडेट लोगों के देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ‘बिग बॉस ताजा खबर’ ने बिग बॉस 4 को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में बताया गया है कि बिग बॉस ओटीटी 4 को इस साल के लिए कैंसिल कर दिया गया है. इस खबर के मुताबिक इस साल बिग बॉस ओटीटी 4 नहीं आएगा.
View this post on Instagram
इस साल कहां स्ट्रीम होगा बिग बॉस 19?
खबरों के अनुसार ये शो कलर्स और बिग बॉस मेकर्स के बीच चल रहे विवाद के बीच भी कैंसिल हो सकता है. वहीं बिग बॉस का सीजन 19 भी इस साल कलर्स की बजाय जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
पहले पोस्टपोन किय गया था बिग बॉस ओटीटी 4
वहीं इससे पहेल ‘बिग बॉस तक’ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 4 को अगले 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. लेकिन अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने इस शो तो कैंसिल करने का फैसला कर लिया है.बताते चलें कि रिएलिटी शो बिग बॉस को सलमान खान पिछले कई सालों से होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी होस्टिंग फैंस को काफी पसंद भी आती है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























