BB19 Weekend Ka Vaar: वुमन कार्ड खेलने को लेकर नेहल पर बरसीं फराह खान, अक्षय कुमार-अरशद वारसी ने नीलम को 'फंसाया'
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' का 'वीकेंड का वार' में फराह खान ने कई कंटेस्टेंट को खूब खरी-खोटी सुनाई है. वहीं अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने नीलम गिरी की दोस्ती का इम्तेहान लिया है.

'बिग बॉस 19' का 'वीकेंड का वार' इस बार सलमान खान की जगह फराह खान ने होस्ट किया. इस दौरान फराह खान ने बसीर अली, कुनिका सदानंद और नेहल चुड़ासमा की जमकर क्लास लगाई. वहीं अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को प्रमोट करने शो में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों एक्टर्स ने नीलम गिरी को 'फंसा' दिया.
'वीकेंड का वार' में फराह खान ने बसीर अली के 'Shit Contenstant' वाली स्टेटमेंट पर भड़कती दिखीं. उन्होंने बसीर को कहा कि 'बिग बॉस' में आने वाला कोई कंटेस्टेंट किसी से कम नहीं है. ऐसे में बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस बयान को लेकर बसीर को बातें सुनाई. फराह ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर बसीर को तंजिया अंदाज में सॉरी भी कहा.
View this post on Instagram
नेहल पर वुमन कार्ड खेलने को लेकर भड़कीं फराह खान
फराह खान इस दौरान नेहल चूड़ासमा पर वुमन कार्ड खेलने को लेकर भड़कती नजर आईं. उन्होंने कहा- 'किसी को नहीं पता कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान क्या हुआ, वो सिर्फ अमाल, नेहल और हम लोगों को पता है जिन्होंने देखा है. इसके इतना बड़ा मुद्दा बना दिया कि जैसे क्या हो गया. सबसे पहले तो मैं नेहल को बताया चाहती हूं कि आपने अमाल को वहां हिट किया जहां आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए था. नेहल हम नहीं कह रहे कि आपने जानबूझकर किया, क्योंकि ये फिजिकल टास्क ही थी. आपको क्यों लगा कि ये मेंटल टास्क है?'

'फेमिनिज्म को 100 साल पीछे ले जाता है'
फराह खान ने नेहल से आगे कहा- 'जब ये अभिषेक के साथ हुआ था, तो तुमने और फरहाना ने ऐसे बर्ताव किया था कि पता नहीं बिग बॉस हाउस में ऐसा क्या ही हो गया है. लेकिन क्योंकि अमाल दोस्त था तो ये तुम्हें बहुत आसान लगा फेमिनिज्म के लिए. सौ बात की एक बात, कोई मुझसे बड़ा फेमिनिस्ट नहीं है. लेकिन आप लोग जो करते हो वो फेमिनिज्म को 100 साल पीछे ले जाता है.' नेहल ने जवाब दिया- 'इसका फेमिनिज्म से कोई लेना-देना नहीं है. मेरे पास्ट में ऐसे कुछ ट्रॉमा हैं.'

अक्षय-अरशद ने नीलम को 'फंसाया'
वीकेंड के वार में अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने नीलम गिरी को घेर लिया. दोनों एक्टर्स ने नीलम से पूछा कि तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद में उनकी दोस्त कौन हैं? इसपर नीलम बताती हैं कि दोनों ही उनकी दोस्त हैं लेकिन कुनिका ज्यादा गलत हैं क्योंकि वो अपनी गलती नहीं मानती हैं. इसके बाद अक्षय और अरशद ने नीलम के साथ एक गेम खेला जिसमें उन्होंने कुनिका और तान्या की दोस्ती से जुड़े कुछ सवाल किए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















