कई OTT सीरीज रिजेक्ट करने के बाद क्यों 'द रॉयल्स' के लिए राजी हुईं भूमि पेडनेकर, एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह
The Royals: भूमि पेडनेकर जल्द ही द रॉयल्स के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने द रॉयल्स से पहले ओटीटी प्रोजेक्ट क्यों ठुकराए थे.

Bhumi Pednekar On Doing The Royals: भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की टैलेटेंड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने ‘दम लगा के हईशा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘डॉली किट्टी’ , ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ और ‘सोनचिरैया’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया है. वहीं इंडस्ट्री में बतौर एक्टर करीब 10 साल बिताने के बाद भूमि पेडनेकर फाइनली ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं.
दरअसल भूमि पेडनेकर अपने अपकमिंग शो द रॉयल्स के साथ ओटीटी पर डेब्यू करेंगी. भूमि और ईशान खट्टर स्टारर ये वेब सीरीज 9 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में भूमि ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने द रॉयल्स क्यों की और इससे पहले उन्होंने कई ओटीटी प्रोजेक्ट क्यों ठुकराए थे?
‘द रॉयल्स’ से पहले भूमि ने क्यों ठुकराए थे ओटीटी प्रोजेक्ट्स?
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में भूमि ने बताया, "मुझे कुछ ऐसे अमेजिंग शो पढ़ने का मौका मिला है जो आगे बढ़े और बहुत सफल हुए. लेकिन मैं उनसे कभी उस तरह से नहीं जुड़ पाई जिस तरह से मैं रॉयल्स से जुड़ पाई थी. इसका कारण उस समय मैं जिस तरह के काम की तलाश में थी, उससे भी है.
View this post on Instagram
भूमि ने ‘द रॉयल्स’ को क्यों कहा हां?
वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि , द रॉयल्स के लिए हां कहना स्क्रिप्ट के साथ-साथ जॉनर के बारे में भी था. भूमि ने कहा, “रोमांटिक कॉमेडी, मेरा फेवरेट जॉनर है. मुझे नहीं लगता कि हम ऐसे बहुत से शो बनाते हैं.मैं मिल्स एंड बून पढ़कर बड़ी हुई हूं, इसलिए मुझे कोरियाई ड्रामा पसंद हैं, क्योंकि उनमें बहुत रोमांस है. शो की स्क्रिप्ट पहली बार पढ़ने के बारे में याद करते हुए, भूमि मुझे डेंगू हुआ था और मैं अस्पताल में थी, और मैंने स्क्रिप्ट पढ़ना शुरू किया क्योंकि यह मेरा फेवरेट जॉनर है. और मैं पढ़ना बंद नहीं कर सकती थी. फिर, नेटफ्लिक्स के साथ मेरी आखिरी फिल्म भक्षक बहुत बड़ी सफलता थी. इसलिए मैंने तुरंत हां कह दिया."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















