आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच हुई हाथापाई, बचाने के लिए आना पड़ा शिखर धवन को?
Asim Riaz- Rajat Dalal Fight: आसिम रियाज और रजत दलाल दोनों ही बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. दोनों ही शो में अपने अग्रेसिव नेचर के लिए सुर्खियों में रहे थे. अब इन दोनों की भयानक लड़ाई हो गई है.

Asim Riaz- Rajat Dalal Fight: रजत दलाल और आसिम रियाज दोनों ही बिग बॉस में खूब फेमस हुए हैं. दोनों हमेशा शो में लड़ने के लिए उतारू रहते थे. दोनों बिग बॉस के अलग-अलग सीजन में नजर आए थे. अब दोनों एक साथ नजर आए हैं और लड़ लिए हैं. दोनों के साथ में आने पर खूब लड़ाई हो गई है. दोनों के बीच हाथापाई हो गई. जिसे रोकने के लिए क्रिकेटर शिखर धवन को बीच में आना पड़ा. रजत और आसिम की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अमेजन एमएक्स प्लेयर का नया शो बैटलग्राउंड आ रहा है. इस शो के प्रमोशन के लिए एक इवेंट रखा गया था. जिसमें आसिम, रजत के साथ रुबीना दिलैक और शिखर धवन भी शामिल हुए थे.
परेशान हो गईं रुबीना
वायरल वीडियो में रजत और आसिम अचानक से लड़ने लगते हैं. दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि सीट से उठकर हाथापाई पर आ जाते हैं. वहीं बीच में बैठी रुबीना फौरन वहां से उठ जाती हैं. वो दोनों की तरफ देखती ही नहीं हैं बस सुनती रहती हैं.
View this post on Instagram
शिखर धवन ने रोकी लड़ाई
आसिम और रजत को अलग करने के लिए बीच में शिखर धवन आते हैं. दोनों एक-दूसरे को धमकी देते नजर आ रहे हैं. एक-दूसरे से क्या कह रहे हैं ये साफ समझ नहीं आ रहा है क्योंकि शोर बहुत ज्यादा है. फिर शिखर दोनों को अलग करने के लिए धक्का देते हैं. लास्ट में आसिम कुर्सी को धक्का देकर गिरा देते हैं और वहां से चले जाते हैं.
ये वीडियो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को प्रैंक बता रहे हैं तो कुछ लोग असल बता रहे हैं. बता दें रजत दलाल की हाल ही में दिग्विजय सिंह राठी से लड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: 'सिकंदर' की आहट से घबराई 'एल2 एमपुरान'! दूसरे दिन ही धड़ाम से गिरा कलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















