41 करोड़ की मालकिन और रोजाना 2.5 लाख की कमाई! अपूर्वा मखीजा ने खुद बताया सच
Apoorva Makhija Networth: इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा आजकल द ट्रेटर्स को लेकर चर्चा में हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने नेटवर्थ और रोजाना की कमाई को लेकर उड़ रही अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है

Apoorva Makhija Reacts To Her Networth Rumours: द रिबेल किड यानी अपूर्वा मखीजा को आज किसी इंट्रो की जरूरत नहीं हैं. महज 23 साल की उम्र में ही उन्होंने मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनाई है. अपूर्वा मखीजा एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. अब इनके नेटवर्थ को लेकर काफी खबरें आ रही हैं जिस पर रिबेल किड ने रिएक्ट किया है.
41 करोड़ का नेटवर्थ और रोजाना की कमाई 2.5 लाख?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट वायरल हुई जिसमें अपूर्वा मखीजा की कमाई के बारे में बात कही गई. वायरल रिपोर्ट में लिखा गया बिजनेस टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक द रिबेल किड रोजाना 2.5 लाख रुपए कमाती हैं और इस तरह उनकी नेटवर्थ अब 41 करोड़ रुपए हैं. इतना ही नहीं अपूर्वा मखीजा एक रील के लिए 6 लाख रुपए चार्ज करती हैं वहीं तीस सेकंड की स्टोरी के लिए उनकी फीस 2 लाख है. इसके बाद अपूर्वा मखीजा ने इन अफवाहों पर विराम लगाया है.

द रिबेल किड ने खारिज किए सभी दावे
अपूर्वा मखीजा ने इस रिपोर्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'गलत है भाई?'. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने इन सभी दावों को खारिज किया है. इसके पहले उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए के आसपास बिल्कुल नहीं है.
उन्होंने कहा, 'ये कपड़े रेंट के हैं मुझे इन्हें लौटाना है, मेरे नेल्स भी फेक हैं और मेरी वॉच 20 हजार की है. यही एक महंगी चीज है.' अपूर्वा ने बताया कि कोई भी ब्रांड अभी उन्हें इतना ज्यादा पे नहीं करती है. इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में आगे कहा कि जिस पल वो 10 करोड़ काम लेंगी तो वो काम करना बंद कर देंगी और रिटायरमेंट ले लेंगी.
अपूर्वा मखीजा का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अपूर्वा हाल ही में करण जौहर के हाई-वोल्टेज गेम शो द ट्रैटर्स इंडिया में नज़र आईं. शो के दौरान अपूर्वा मखीजा का बेबाक अंदाज दर्शको को खूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के बाद, अपूर्वा ने 2023 में एक्टिंग में कदम रखा और अपनी शुरुआत वेब सीरीज 'हूज़ योर गायनेक' से की. इसके अलावा उन्होंने 'टेरिबली टाइनी टेल्स' की यूट्यूब ड्रामा सीरीज में भी काम किया है.
Source: IOCL
























