Action-Thriller Films On OTT: एक्शन, एडवेंचर और थ्रिलर हैं पसंद? मस्ट वॉच हैं ये साउथ फिल्में, ओटीटी पर आज ही देखें
Action-Thriller Films On OTT: एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्में देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर ऐसी कई शानदार फिल्में मौजूद हैं. इनमें एक्शन और थ्रिलर के साथ-साथ एडवेंचर भी देखने को मिलेगा.

Action-Thriller Films On OTT: एक्शन-थ्रिलर फिल्म एल2: एमपुरान सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है इसीलिए इसे ओटीटी पर आने में वक्त लगेगा. लेकिन अगर आप इसी तरह की एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्में देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर ऐसी कई शानदार फिल्में मौजूद हैं.
हम आपको ऐसी साउथ फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं जिनमें एक्शन और थ्रिलर के साथ-साथ एडवेंचर भी देखने को मिलेगा. ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही हैं.
सालार
प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो 2023 में पर्दे पर आई थी. फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी नजर आए थे. फिल्म दो बचपन के दोस्तों- देव और वर्धराज की कहानी है, जो बड़े होकर एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं.
आरआरआर
एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आरआरआर' 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक्शन-थ्रिलर और एडवेंटर से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
मेरी क्रिसमस
विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' एडवेंचर और थ्रिलर का भरपूर डोज देती है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ खास कमाल नहीं कर सकी, लेकिन ओटीटी पर इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन वाली ये फिल्म हिंदी और तमिल में ओटीटी पर मौजूद है.
मिस्टर बच्चन
'मिस्टर बच्चन' में भी आपको भर-भरकर एक्शन देखने को मिलेगा. रवि तेजा की ये फिल्म भारतीय इंडस्ट्रिलिस्ट सरदार इंदर सिंह पर पड़े इनकम टैक्स रेड पर बेस्ड है. फिल्म का डायरेक्शन हरीश शंकर ने किया है जो कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
कांतारा
2022 में रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा' में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को खुद ऋषभ ने ही डायरेक्ट भी किया है. फिल्म एक युवा आदिवासी की कहानी है जो इंसाप पाने के लिए अपने पूर्वजों की परंपराओं को अपनाता है.
ये भी पढ़ें: 'अपनी मां-बहन का वीडियो देखो', 'कास्टिंग काउच' क्लिप हुआ लीक, शेयर करने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























